Rajasthan : रोडवेज का मुख्य प्रबंधक सात हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रति परिचालक प्रति माह 2 हजार रुपए बंधी बांध रखी थी

Rajasthan : रोडवेज का मुख्य प्रबंधक सात हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रति परिचालक प्रति माह 2 हजार रुपए बंधी बांध रखी थी

 

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक शिवकुमार शर्मा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी  संजय कॉलोनी, झोटवाड़ा का रहने वाला है। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि आरोपी प्रति चालक सुविधानुसार ड्यूटी लगाने के प्रति माह 2 हजार रुपए लेता था। इसको लेकर कुछ पीड़ित  परिचालकों ने शिकायत की थी। तीन परिचालकों को तीन माह की बंधी के 18 हजार रुपए देने थे। एसीबी के एएसपी राजपाल गोदारा की टीम को ट्रेप की कार्रवाई सौंपी गई। आरोपी  ने तीनों परिचालकों के कोरोना संक्रमण के चलते दो-दो हजार रुपए छोड़ दिए और कुल 14 हजार रुपए मांगे। सत्यापन में 7 हजार रुपए रिश्वत के ले भी लिए थे। बाकी की राशि 7 हजार सोमवार को देना तय हुआ था। इसके बाद आरोपी ने सोमवार को कार्यालय में रिश्वत के 7 हजार रुपए ले लिए। इसी दौरान एसीबी ने आरोपी को पकड़ लिया। मुख्य प्रबंधक शिवकुमार शर्मा के अधीन कुल 263 परिचालक काम कर रहे हैं। एसीबी द्बारा आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

0 Response to "Rajasthan : रोडवेज का मुख्य प्रबंधक सात हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रति परिचालक प्रति माह 2 हजार रुपए बंधी बांध रखी थी"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article