
Rajasthan Roadways: फिर आंदोलन की राह पर रोडवेजकर्मी, 26 जुलाई को करेंगे प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
संयुक्त मोर्चा की बैठक में अगस्त से अक्टूबर तक विरोध की रणनीति तैयार
जयपुर। वेतन, पेंशन व बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों को लेकर मिल रहे सरकारी आश्वासनों के पूरा नहीं होने से आक्रोशित रोडवेजकर्मी एक बार फिर आंदोलन की राह पर हैं। 26 जुलाई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के साथ अगस्त से अक्टूबर तक तीन माह तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। जून के वेतन एवं पेंशन के तुरंत भुगतान तथा इसके साथ सेवानिवृत कर्मचारियों के 59 महिनों के बकाया सेवानिवृत्ति लाभों में से एक महिनें के भुगतान के लिये 26 जुलाई को प्रदेश भर में स्थित रोडवेज की सभी इकाइयों पर दोपहर में एक घंटे का प्रदर्शन किया जाएगा। जयपुर में सिधी कैम्प बस स्टैंड पर पोलो विक्ट्री सिनेमा साइड के गेट के अंदर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ अगस्त से अक्टूबर तक तीन माह तक आंदोलन में कार्यकताã सम्मेलन, काले पट्टी बांध कर विरोध, धरने, प्रदर्शन, सभाएं, प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार और 27 अक्टूबर को 24 घंटे की हड़ताल की जाएगी। बैठक में एटक के प्रदेश अध्यक्ष एमएल यादव को संयुक्त मोर्चे का संयोजक निर्वाचित किया गया। इस दौरान राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन (एटक) के महासचिव धर्मवीर चौधरी, राजस्थान रोडवेज वर्कसã यूनियन (सीटू) के संरक्षक गोविन्द पिल्लई व महासचिव किशन सिह राठौड़, राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे, आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के महासचिव हरगोविन्द शर्मा व उप महासचिव सुरेंद्र मोहन सक्सेना, राजस्थान परिवहन निगम जनता मजदूर संघ (बीजेएमएम) के प्रदेश कोषाध्यक्ष केशव गुप्ता, राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष तारा चंद जैन व महासचिव शुभकरण आढा उपस्थित थे।
ये हैं मांगें :
वेतन एवं पेंशन तथा एक महिनें के सेवानिवृत्ति परिलाभ का हर महिनें के पहले कार्य दिवस को भुगतान, जुलाई 2021 से बढे महँगाई भत्ते, जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतनमान संशोधन - पेंशन संशोधन, गत 5 वर्ष में 4 हजार से ज्यादा सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया सेवानिवृत्ति लाभों का एकमुश्त भुगतान, खाली पदों पर नई भर्ती, नई बसों की खरीद आदि एवं रोडवेज को राज्य सरकार में समायोजित करना।
दिन रात का धरना और 24 घंटे हड़ताल भी
◆ 3 अगस्त को स्वामी कुमारानंद हाल, जयपुर में संयुक्त मोर्चे के घटक श्रमिक संगठनों के 120 प्रमुख कार्यकर्ताओं का सम्मेलन।
◆ 12 से 13 अगस्त तक 2 दिन कर्मचारियों द्वारा कार्य समय के दौरान कमीज पर काले रिबन की पट्टी धारण।
◆ 17 से 18 अगस्त तक 2 दिन सभी इकाइयों में दोपहर में एक घंटे का प्रदर्शन। जयपुर की सभी इकाइयों द्वारा सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड पर दोपहर में एक से दो बजे तक सामूहिक प्रदर्शन।
◆ 25 से 26 अगस्त तक 2 दिन सभी इकाइयों में धरनें। जयपुर की सभी इकाइयों द्वारा सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर सामूहिक धरनें।
◆ 1 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक संयुक्त मोर्चे के घटक श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा सभी इकाइयों के दौरे कर वहां कर्मचारियों की सभाओं का आयोजन एवं प्रदर्शन।
◆ 5 अक्टूबर को जयपुर में प्रदेश स्तरीय रैली। अगर रैली की इजाजत नहीं मिल सके, तो कोई अन्य प्रभावी कार्यक्रम, जिसका समय रहते निर्णय लिया जायेगा।
◆ 5 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य एक या दो दिन कुछ घंटों का प्रदेशव्यापी कार्य बहिष्कार, जिसका निर्णय बाद में लिया जायेगा।
◆ 25 से 26 अक्टूबर तक 2 दिन सभी इकाइयों में दिन - रात के धरने।
◆ 27 अक्टूबर को 24 घन्टे की हड़ताल।
0 Response to "Rajasthan Roadways: फिर आंदोलन की राह पर रोडवेजकर्मी, 26 जुलाई को करेंगे प्रदेशव्यापी प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें