
जयपुरवासियों को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात
गुरुवार, 26 नवंबर 2020
Comment
जयपुर। जयपुरवासियों को जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के अधीन जयपुर-रेवाड़ी रेल मार्ग का पूर्ण विद्युतीकरण हो चुका है। इस मार्ग के सबसे अंत में विद्युतीकृत हुए रेलखंड बांदीकुई- दिगावडा का बुधवार को आयुक्त रेल संरक्षा, पश्चिम वृत्त आरके शर्मा ने निरीक्षण किया। शर्मा सीआरएस स्पेशल ट्रेन से दोपहर 1:35 बजे जयपुर जंक्शन स्टेशन से बांदीकुई के लिए रवाना हुए। स्पेशल ट्रेन में उनके साथ जयपुर डीआरएम मंजूषा जैन, मुख्य परियोजना निदेशक,रेल विद्युतीकरण पुष्पेश.आर त्रिपाठी, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय एवं जयपुर मंडल के अधिकारी भी थे। गुरुवार को कनकपुरा से जयपुर होते हुए बस्सी तक निरीक्षण तथा बस्सी से दीगावडा तक स्पीड ट्रायल होगा।
आयुक्त की ओर से प्रमाणित होने के बाद जयपुर से दिल्ली विद्युतिकृत मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगेगी। इससे समय की बचत के साथ ही पर्यावरण को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा।
0 Response to "जयपुरवासियों को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात"
एक टिप्पणी भेजें