Rajasthan Roadways: रोडवेज कर्मचारी 27 अक्टूबर को करेंगे एक दिन की हड़ताल, बसों का संचालन नहीं होने से आरएएस-प्री परीक्षार्थियों को होगी परेशानी
जयपुर। वेतन, पेंशन और बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत रोडवेज कर्मचारी संगठनों ने 27 अक्टूबर को एक दिन प्रदेश व्यापी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। कर्मचारी नेताओं के अनुसार करीब 13 हजार कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से लगभग 9० प्रतिशत रोडवेज बसों का चक्का जाम हो जाएगा। इससे प्रदेशभर में आम यात्रियों के साथ उस दिन होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा 'आरएएस-प्री’ परीक्षार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रोडवेज के 6 श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की ओर से मंगलवार को पत्रकार वार्ता में हड़ताल की जानकारी दी गई। मोर्चा संयोजक एमएल यादव ने बताया कि हड़ताल से पहले 2० अक्टूबर को प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाईयों पर 'ढोल बजाओ-सरकार जगाओ’ नारे के साथ प्रदर्शन किए जाएंगे। 25 से 26 अक्टूबर को दो दिन रोडवेज की सभी इकाईयों पर 'दिन-रात के धरने’ आयोजित किए जाएंगे। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में संयुक्त मोर्चे की प्रदेशव्यापी हड़ताल के दौरान सचिन पायलट और प्रतापसिंह खाचरियावास ने वादा किया था कि कांग्रेस सरकार बनने पर रोडवेज कर्मचारियों की मांगों का समाधान किया जाएगा। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में भी इन मांगों के लिए घोषणा की गई थी। 33 महिने से ज्यादा का कार्यकाल होने के बाद भी जनघोषणा पत्र को लागू करने की दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया है। अगर राज्य सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आर-पार की लड़ाई लडेंèगे। प्रेसवार्ता में राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन के महासचिव धर्मवीर चौधरी, राजस्थान रोडवेज वर्कसã यूनियन के महासचिव किशन सिंह राठौड़, राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे, आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द चौधरी, राजस्थान परिवहन निगम जनता मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के महासचिव शुभकरण आढ़ा मौजूद रहे।
यह हैं प्रमुख मांगें
* वेतन- पेंशन-एक महिने के सेवानिवृति परिलाभ का हर महिने के पहले कार्यदिवस को भुगतान
*सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार जनवरी 2०16 से वेतनमान-पेंशन संशोधन
*अक्टूबर 2०16 से सितम्बर 2०21 तक 6० महिनों में 5 हजार से ज्यादा सेवानिवृत कर्मचारियों के 5०० करोड़ रूपये से ज्यादा के परिलाभों का एकमुश्त भुगतान
* आगामी दीवापली पर 4 वर्ष के बकाया एक्सग्रेसिया का भुगतान
* जनहित में 15०० नई बसों की खरीद
* 9 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर नई भर्ती
* रोडवेज के बस स्टेण्डों के बाहर से अवैध रूप से संचालित सभी तरह की निजी बसों को 2 से 5 कि.मी. दूर से संचालित करने
* रोडवेज को राज्य सरकार में समाहित करने आदि मांगें शामिल है।
How to Play Pai Gow Poker | BetRivers Casino - Wolverione
जवाब देंहटाएंPai Gow Poker is an online version of a traditional gri-go.com table 출장안마 game in which casinosites.one players place bets in the background. Pai Gow Poker worrione.com uses https://septcasino.com/review/merit-casino/ only the symbols from a