Jaipur: जयपुर में बिक रहा नकली रजनीगंधा और तानसेन पान मसाला

Jaipur: जयपुर में बिक रहा नकली रजनीगंधा और तानसेन पान मसाला

जयपुर। जयपुर पुलिस ने शहर में नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने खोनागोरियन क्षेत्र में इस फैक्ट्री पर दबिश देकर  भारी मात्रा में नकली पान मसाला जब्त किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नकली पान मसाला बनाने वाली मशीन भी जब्त की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि खानोगोरियान ईलाके में नकली पान मसाला तानसेन, रजनीगंधा जर्दा की फैक्ट्री होने की सूचना मिली जो नकली पान मसाला तानसेन, रजीनगंधा जर्दा बनाकर जयपुर शहर में कम दामों में सप्लाई करते है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी व सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर  संजय शर्मा के सुपर विजन में विशाल जांगिड़ आईपीएस (प्रशिक्षु) व जिला स्पेशल टीम प्रभारी लक्ष्मीनारायण  के नेतृत्व में अलग-अलग
टीमो का गठन किया गया। टीम द्वारा थाना खोनागोरियान ईलाके में चल रहे नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई कर एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया जिससे भारी मात्रा में नकली पान मसाला तानसेन, रजनीगंधा जर्दा जप्त कर पान मसाला बनाने की मशीन
और सप्लाई में काम में लिया जाने वाला वाहन ऑटो न.आरजे 14 पीबी 8299 को जप्त किया गया। गिरफ्तार मुल्जिम अब्दुल वसीम निवासी सदभावना नगर, खोनागोरियान है।

0 Response to "Jaipur: जयपुर में बिक रहा नकली रजनीगंधा और तानसेन पान मसाला"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article