
यात्रियों की सुविधा के लिए 7 ट्रेनों में बढाए डिब्बे
शनिवार, 5 दिसंबर 2020
Comment
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 7 रेलगाडियों में डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या ०2489/०249०, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 8 दिसंबर को एवं दादर से 9 दिसंबर को 1 द्बितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की बढोतरी की जा रही है। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2489/०249०, बीकानेर-दादर-बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 12 दिसंबर को एवं दादर से 13 दिसंबर को 1 द्बितीय शयनयान, गाडी संख्या ०48०6/०48०5, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर स्पेशल में बीकानेर से 17 दिसंबर को एवं यशवन्तपुर से 21 दिसंबर को 1 थर्ड एसी, गाडी संख्या ०97०8/०97०7, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से 1० एवं 11 दिसंबर को तथा बान्द्रा टर्मिनस से 12 एवं 13 दिसंबर को 1 द्बितीय शयनयान और गाडी संख्या ०2991/०2992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर स्पेशल में उदयपुर से 5 एवं 6 दिसंबर को तथा जयपुर से 5 एवं 6 दिसंबर को 2 द्बितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
बॉक्स:
अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 दिन रद्द
किसान आंदोलन के कारण अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्बि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन रद्द किया जा रहा है।
गाडी संख्या ०9611, अजमेर-अमृतसर 5 दिसंबर को व गाडी संख्या ०9614, अमृतसर-अजमेर 6 दिसंबर को रद्द रहेगी।
0 Response to "यात्रियों की सुविधा के लिए 7 ट्रेनों में बढाए डिब्बे"
एक टिप्पणी भेजें