
केबीसी 12 के ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे कारगिल वॉर हीरो, मिलिट्री बैंड देगी अपनी परफॉर्मेंस
'कौन बनेगा करोड़पति 12' के आखिरी एपिसोड़ की शूटिग पूरी हो चुकी है। इस सीजन को चार करोड़पति मिले। खास बात ये है कि चारों करोड़पति महिलाएं थीं। जिस तरह से इस शो का शानदार आगाज हुआ था, उसी तरह से ग्रैंड फिनाले भी होगा। केबीसी 12 के फिनाले में आर्मी को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।
कारगिल युद्ध के वीरों को कर्मवीर के रूप में शो का हिस्सा बनाया जाएगा। एपिसोड में सूबेदार मेजर योगेंद्र सिह यादव और सूबेदार संजय सिह शामिल होंगे। सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर ग्रैंड फिनाले एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि केबीसी 12 के सेट पर कारगिल युद्ध के वीर जवानों को कर्मवीर के रूप में शामिल किया गया है। शो में दर्शकों को मिलिट्री बैंड का रोंगटे खड़े कर देने वाला परफॉर्मेंस देखने का मौका मिलेगा। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कह रहे हैं, 'मिलिट्री बैंड का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इसकी बजाई धुन न सिर्फ जवानों में जोश और साहस भर देती है, बल्कि पूरे देश को अपने सुरों से एक सूत्र में बांध देती है। इनका अनेक अनेक आभार और अनेक अनेक धन्यवाद।
0 Response to "केबीसी 12 के ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे कारगिल वॉर हीरो, मिलिट्री बैंड देगी अपनी परफॉर्मेंस"
एक टिप्पणी भेजें