
झालाना में लेपर्ड और कछुए की अठखेलियां देख पर्यटक रोमांचित
लेपर्ड और कछुए की कहानी तो आपको याद होगी, जिसमें एक कछुए को लेपर्ड पकड़ लेता है, लेकिन अपनी सूझबूझ और चालाकी से कछुआ अपनी जान बचा लेता है। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा गुलाबी नगर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में।
लेपर्ड साइटिंग के लिए देश-दुनिया में अपनी नई पहचान बनाने वाले जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व में आने वाले पर्यटक लेपर्ड साइटिंग के साथ वन्यजीवन के कुछ ऐसे दुर्लभ दृश्य भी अपने कैमरे में लेकर जा रहे हैं,जो हमेशा यादगार रहेंगे। हाल ही एक लेपर्ड के साथ कछुए की अठखेलियों ने वहां मौजूद पर्यटकों को खासा रोमांचित कर दिया।
ये खास नजारा दिखा रिजर्व के जोन-2 में जहां एक कछुए का सामना लेपर्ड 'केसरी’ से हो गया। जंगल पर राज करने वाले लेपर्ड को ये नागवार गुजरा तो उसने कछुए को अपने पंजों से दबा लिया। अपनी जान को खतरे में देख कछुए ने भी सूझबूझ से काम लिया और अपने मुंह और हाथ-पैर को खुद के खोल में छुपा लिया। लेपर्ड काफी देर तक कछुए के मूवमेंट को देखता रहा लेकिन कछुए में कोई हलचल नहीं हुई तो उसे छोड़कर वहां से चला गया। इस सारी कहानी को देख वहां मौजूद पर्यटक रोमांचित हो गए। इस पूरे दृश्य को राजस्थान स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड मेंबर धीरेन्द्र गोधा ने अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान वहां वन्यजीव प्रेमी धीरज कपूर, एसएमएस हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉ. एसएस राणावत, डॉ. महेश बागडी और राजन मेहरा भी मौजूद रहे।
0 Response to " झालाना में लेपर्ड और कछुए की अठखेलियां देख पर्यटक रोमांचित"
एक टिप्पणी भेजें