
पुणे-भगत की कोठी-पुणे और पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर द्बि-साप्ताहिक और पुणे-भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड के अनुसार गाडी संख्या ०9269, पोरबंदर-मुज्जफरपुर द्बि-साप्ताहिक 21 जनवरी से प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार को पोरबंदर से 19.4० बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.०9 बजे मुज्जफरपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०927०, मुज्जफरपुर-पोरबंदर द्बि-साप्ताहिक 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार व सोमवार को मुज्जफरपुर से 15.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 13.45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, आंबली रोड, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गौण्डा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटिआगंज, बेतिया, सगौली जं., बापूधाम मोतिहारी, चकिया व मेहसी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं गाडी संख्या ०1०9०, पुणे-भगत की कोठी साप्ताहिक 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार को पुणे से 2०.1० बजे रवाना होकर अगले दिन 16.०० बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में शिवाजी नगर, लोनावला, कर्जत, कल्याण जं., भिवंडी रोड, बसई रोड, दहानू रोड, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, नदियाड, मणिनगर, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड जं., पाली मारवाड व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०1०89, भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक 26 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन ०7.35 बजे पुणे पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, दहानू रोड, बसई रोड, भिवंडी रोड, कल्याण जं., कर्जत, लोनावला व शिवाजी नगर, स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "पुणे-भगत की कोठी-पुणे और पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर स्पेशल रेलसेवा का संचालन"
एक टिप्पणी भेजें