राजस्थान में 1 मार्च से चलेंगी 12 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें,   खाटूश्याम जी के मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों को होगी सुविधा

राजस्थान में 1 मार्च से चलेंगी 12 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें, खाटूश्याम जी के मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों को होगी सुविधा

 

 कोविड लॉकडाउन के चलते बंद हुई रेलसेवाएं फिर से शुरु होने लगी हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 1 मार्च से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली 12 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों के शुरु होने पर शेखावाटी क्षेत्र के यात्रियों और खाटू श्याम जी मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों को फायदा होगा।

1. गाडी संख्या ०96०5, अजमेर-जयपुर स्पेशल सप्ताह में 6 दिन (रविवार को छोड़कर) 1 मार्च से अजमेर से ०7.15 बजे रवाना होकर 1०.1० बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., किशनगढ, तिलोनिया, गहलोता, साखुन, नरैना, फुलेरा, हिरनोदा, ढिडा, आसलपुर जोबनेर, वोबास, धानक्या व कनकपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०96०6, जयपुर-अजमेर स्पेशल सप्ताह में 6 दिन (रविवार को छोड़कर) 1 मार्च से जयपुर से 19.०० बजे रवाना होकर 23.2० बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कनकपुरा, बिन्दायका, धानक्या, श्योसिहपुरा, वोबास, आसलपुर जोबनेर, ढिडा, हिरनोदा, फुलेरा, नरैना, साखुन, गहलोता, तिलोनिया, किशनगढ व मदार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


2. गाडी सं ०96०3, जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में छ: दिन (रविवार को छोड़कर) 1 मार्च से जयपुर से 11.25 बजे रवाना होकर 14.०० बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. ०96०4, सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा सप्ताह में छ: दिन (रविवार को छोड़कर) 1 मार्च से सीकर से 14.3० बजे रवाना 17.०5 बजे जयपुर पहंुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड़ बेनाड, भट्टों की गली, चोमूं सामौद, लोहार वाड़ा, गोविन्दगढ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, सोंथलिया, बावडी ठिकरिया, पलसाना, रानोली, शिशु व गोरियां स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


3. गाडी संख्या ०4839, जोधपुर-बाडमेर प्रतिदिन 3 मार्च से जोधपुर से 13.5० बजे रवाना होकर 18.2० बजे बाडमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०484०, बाडमेर-जोधपुर प्रतिदिन 4 मार्च से बाडमेर से ०4.5० बजे रवाना होकर ०9.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, बासनी, सालावास, हनवंत, लूनी, सतलाना, दुदिया, दुढाडा, मियों का बाड़ा, अजीत, समदड़ी, पारलू, जानियाना, बालोतरा, खेड टेम्पल, तिलवाड़ा, गोले, भीमरवाई, बायतू, बनिया सांडा धोरा, कवास व उतरलाई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


4. गाडी संख्या ०4891, डेगाना-हिसार प्रतिदिन 1 मार्च से डेगाना से 12.35 बजे रवाना होकर 21.25 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4892, हिसार-डेगाना प्रतिदिन 3 मार्च से हिसार से ०6.3० बजे रवाना होकर 14.2० बजे डेगाना पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुचामन सिटी, खाटू, छोटी खाटू, पिडवा, खुनखुना, मारवाड बालिया, डीडवाना, सांवराद, बालसमंद, लाडनूं, सुजानगढ, तालछापर, पडिहारा, लोहा, रतनगढ, मोलिसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा, देपालसर, चूरू, आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हडयाल, डोकवा, सादुलपुर, सूरतपुरा, झुम्पा, सिवानी व चड़ोद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


5. गाडी संख्या ०4898, हिसार-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 2 मार्च से हिसार से ०2.5० बजे रवाना होकर ०9.2० बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में चडोद, सिवानी, सादुलपुर, डोकवा, हडयाल, दुधवाखारा, सिरसला, आसलू, चूरू, देपालसर, जुहारपुरा, श्रीमकड़ीनाथ नगर, मोलीसर, रतनगढ, पायली, राजलदेसर, परसनेऊ, शीतलनगर, बिग्गा बास रामसरा, बिग्गा, श्रीडूंगरगढ, बेनीसर, सूडसर, बेलासर, नापासर एवं गाढवाला स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4897, बीकानेर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल 2 मार्च से बीकानेर से 18.3० बजे रवाना होकर ००.5० बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गाढवाला, नापासर, बेलासर, सूडसर, बेनीसर, श्रीडूंगरगढ, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, शीतलनगर, परसनेऊ, राजलदेसर, पायली, रतनगढ, मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा, देपालसर, चूरू, आसलू, सिरसला, दुधवाखारा, हडयाल, डोकवा, सादुलपुर, झुम्पा, सिवानी व चडोद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


6. गाडी संख्या ०4831, बीकानेर-चूरू प्रतिदिन स्पेशल 2 मार्च से बीकानेर से 1०.०० बजे रवाना होकर 14.2० बजे चूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4832, चूरू-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 2 मार्च से चूरू से 13.25 बजे रवाना होकर 17.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गाढवाला, नापासर, बेलासर, सूडसर, बेनीसर, श्रीडूंगरगढ, बिग्गा, बिग्गा बास रामसरा, शीतलनगर, परसनेऊ, राजलदेसर, पायली, रतनगढ, मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा व देपालसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


7. गाडी संख्या ०4851, मेडता रोड-रतनगढ प्रतिदिन 1 मार्च से मेडता रोड से ०7.2० बजे रवाना होकर 11.5० बजे रतनगढ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4852, रतनगढ-मेडता रोड प्रतिदिन 2 मार्च से रतनगढ से 17.25 बजे रवाना होकर 22.3० बजे मेडता रोड पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खेडुली, रेन, जालसू, जालसू नानक, डेगाना, किरोदा, खाटू, छोटी खाटू, पिडवा, खुनखुना, मारवाड बालिया, डीडवाना, सांवराद, बालसमंद, लाडनूं, सुजानगढ, तालछापर, पडिहारा व लोहा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


8. गाडी संख्या ०4849, रतनगढ-चूरू प्रतिदिन 1 मार्च से रतनगढ से 12.०० बजे रवाना होकर 13.०5 बजे चूरू पहुंचेगी। गाडी संख्या गाडी संख्या ०485०, चूरू-रतनगढ प्रतिदिन 2 मार्च से चूरू से 14.55 बजे रवाना होकर 16.45 बजे रतनगढ पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मोलीसर, श्रीमकड़ीनाथ नगर, जुहारपुरा व देपालसर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


9. गाडी संख्या ०4862, चूरू-जयपुर प्रतिदिन 1 मार्च से चूरू से 13.4० बजे रवाना होकर 18.1० बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4861, जयपुर-चूरू प्रतिदिन 1 मार्च से जयपुर से 18.45 बजे रवाना होकर 23.3० बजे चूरू पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बिसाऊ, महनसर, रामगढ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लछमनगढ सीकर, रशीदपुरा खोरी, सीकर, गोरियां, रानोली शिशु, पलसाना, बावडी ठिकरिया, सोंथानिया, रींगस, छोटा गुढा, गोविन्दगढ मलिकपुर, लोहारवाडा, चौमंू सामोद, भाटों की गली, निन्दड बेनाड व ढेहर का बालाजी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


1०. गाडी संख्या ०486०, चूरू-सीकर प्रतिदिन 2 मार्च से चूरू से ०8.०० बजे रवाना होकर 1०.1० बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4859, सीकर-चूरू प्रतिदिन 2 मार्च से सीकर से 1०.4० बजे रवाना होकर 12.4० बजे चूरू पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बिसाऊ, महनसर, रामगढ शेखावाटी, कायमसर, फतेहपुर शेखावाटी, लछमनगढ सीकर व रशीदपुरा खोरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


11. गाडी संख्या ०4893, जोधपुर-पालनपुर प्रतिदिन 4 मार्च से जोधपुर से 19.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन ०4.15 बजे पालनपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4894, पालनपुर-जोधपुर प्रतिदिन 5 मार्च से पालनपुर से ०4.35 बजे रवाना होकर 12.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भगत की कोठी, बासनी, सालावास, हनवंत, लूनी, सुत्लाना, दुदिया, दुदाडा, मियों का बाड़ा, अजीत, समदडी, बामसीन, राखी, मोकलसर, बलवारा, बिशनगढ, जालौर, जगन्नाथजी रोड, मारवाड़ बगरा, बकरा रोड, मोदरान, भीमपुरा, लेदरमेर, मारवाड भीनवाल, मारवाड कोरी, मालवाडा, रानीवाडा, मारवाड़ रतनपुरा, डुगदोल, जारी, धनेरा, रामसन, जेनल, भीलडी जं. व दिसा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


12. गाडी संख्या ०9791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन 1 मार्च से जयपुर से ०5.15 बजे रवाना होकर 13.4० बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9792, हिसार-जयपुर प्रतिदिन 1 मार्च से हिसार से 14.2० बजे रवाना होकर 22.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, बांसखो, दौसा, कोलाग्राम, अरनिया, बांदीकुई, गोलना, बसवा, सुरेरगोठ, राजगढ, ढिगावड़ा, मालाखेडा, महवा, अलवर, पडीसल, घटला, खैरथल, हरसौली, खानपुर अहिर, अजरका, मजरी नांगल, बावल, रेवाडी, किशनगढ, बालावास, जाटुसना, नांगल पठानी, कोसली, सुधराना, झाडली, चरखी दादरी, मनहेरू, भिवानी, बवानी खेडा, जीताखेडी, औरंग नगर, हांसी व सातरोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

0 Response to "राजस्थान में 1 मार्च से चलेंगी 12 स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें, खाटूश्याम जी के मेले में जाने वाले दर्शनार्थियों को होगी सुविधा "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article