
निजी अस्पतालों में 250 रुपए में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की 1 खुराक, केंद्र सरकार ने तय की कीमतें, इन्हें मिल सकेगी डोज.........
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। सरकार ने इसकी कीमत 25० रुपये निर्धारित की है। निजी अस्पताल कोविड-19 टीके की प्रति खुराक के लिए 25० रुपये तक का शुल्क ले सकते हैं। देश में एक मार्च से 6० वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इनमें डायबिटीज (शुगर), हाइपरटेंशन, किडनी, लीवर, ल्यूकेमिया, एचआईवी ग्रसित, बोन मेरो फ़ेलियर और हार्ट फ़ेलियर समेत 2० गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जायेगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना होगा। राजस्थान चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कीमत का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में 25० रुपए प्रति डोज रखी गई है, जिसमें 15० रुपए वैक्सीन कीमत और 1०० रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन सरकार द्बारा उपलब्ध करवायी जाएगी और अन्य सभी टीकाकरण सम्बन्धी व्यवस्थाएं निजी अस्पताल की रहेगी।
गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में 2 डोज प्रत्येक व्यक्ति को लगना जरूरी है। प्रदेश के चयनित राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों, सीजीएचएस व आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सालयों में कोविड-19 के टीके नि:शुल्क लगाए जाएंगे।
0 Response to "निजी अस्पतालों में 250 रुपए में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की 1 खुराक, केंद्र सरकार ने तय की कीमतें, इन्हें मिल सकेगी डोज......... "
एक टिप्पणी भेजें