Bottle Art : कलाकार और सीनियर आईएएस  मुग्धा सिन्हा की बॉटल आर्ट पर पहली सोलो एग्जीबिशन

Bottle Art : कलाकार और सीनियर आईएएस मुग्धा सिन्हा की बॉटल आर्ट पर पहली सोलो एग्जीबिशन

 


जेकेके में बॉटल आर्ट और फ्रीहैंड मंडाला पर एग्जीबिशन का आगाज 

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की सुकृति गैलरी में 8  से 14 अप्रैल तक बॉटल आर्ट और फ्रीहैंड मंडाला आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है।  आमजन के लिए 8 अप्रेल को एग्जीबिशन देखने का समय शाम 5 से शाम 6 बजे रहेगा। इसी प्रकार  9 अप्रेल से 14 अप्रेल तक आमजन के लिए एग्जीबिशन देखने का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। पहली एग्जीबिशन बॉटल आर्ट पर है जिसका विषय 'बॉटल इज कैनवस' है और दूसरी एग्जीबिशन 'मेडिटेटिव मंडाला' है। यह एग्जीबिशन वरिष्ठ सिविल सेवक और कलाकार मुग्धा सिन्हा द्वारा आयोजित की जा रही है। 'बॉटल इज कैनवस' उनकी बॉटल आर्ट की पहली सोलो एग्जीबिशन है। 

इस एग्जीबिशन का विचार कलाकार के दिमाग में तब उत्पन्न  हुआ जब उन्हें पेंट करने का मन हुआ और कैनवस उपल्बध नहीं होने पर उन्होंने खाली और पुरानी बोतलों पर पेंटिंग करना शुरू किया। यह सर्कुलर अर्थव्यवस्था और सस्टेनेबल पर्यावरण की अवधारणा को भी बढ़ावा देता है। अपने आर्ट द्वारा वे यह संदेश देना चाहती हैं कि जिंदगी ने जो हमें दिया है, उससे हमें सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करना चाहिए, किसी भी वस्तु को पहले से बेहतर स्थिति में छोड़ना, विपत्ति या किसी चीज की कमी को अवसर और प्रचुरता में परिवर्तित करने का प्रयास करना चाहिए। बोतल एक कैनवस और संदेश दोनों है। 

सिन्हा ने यह कला स्वयं से सीखी है। उन्हे कांच की बोतलों पर पेंट करना, पुराने कुकी के टिन जार को फिर से उपयोग के लिए तैयार करना और पुराने बैग्स पर चित्रकारी करना बेहद पसंद है। वे फ्रीहैंड मेडिटेटिव मंडाला पर डूडलिंग, कांच की बोतलों पर चाकू से कलाकारी, कैनवस पर पेंटिंग, और स्टैन ग्लास पेंटिंग भी करती हैं। हाल ही में उन्होंने एम्ब्रॉयडरी आर्ट पर अपना हाथ आजमाना शुरू किया है और सुई-धागा आर्टवर्क में भी उनकी रूची बढ़ी है। उनकी पहली ग्रुप एग्जीबिशन 'द नोट्स' वर्ष 2008 में जेकेके में आयोजित की गई थी, जिसमें उनके द्वारा किए गए स्कैच कार्य को प्रदर्शित किया गया था। उसके बाद, उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आर्ट एग्जीबिशन में भी हिस्सा लिया। वे लेडी श्री राम कॉलेज (एलएसआर), जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू), नई दिल्ली और बर्कली यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया, यूएसए की पूर्व छात्रा हैं।

0 Response to "Bottle Art : कलाकार और सीनियर आईएएस मुग्धा सिन्हा की बॉटल आर्ट पर पहली सोलो एग्जीबिशन "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article