Jaipur: एमआरपी से अधिक कीमत या एक्सपायर्ड वस्तुएं बेचने की शिकायत यहां करवाएं दर्ज

Jaipur: एमआरपी से अधिक कीमत या एक्सपायर्ड वस्तुएं बेचने की शिकायत यहां करवाएं दर्ज

 

जयपुर। एमआरपी से अधिक कीमत पर या एक्सपायर्ड वस्तुएं बेचने की शिकायत तत्काल उपभोक्ता हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6030 या व्हॉट्सएप नम्बर 7230086030 पर दर्ज करवाई जा सकती है। 
जिला रसद अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय ने आदेश जारी कर कहा है कि कोविड-19 की द्वितीय लहर की रोकथाम के लिए चल रहे जनअनुशासन पखवाड़े के दौरान यदि जयपुर (ग्रामीण) एवं शहरी क्षेत्र में कोई भी दुकानदार इसका अनुचित लाभ लेने के उद्देश्य से किसी भी उपभोक्ता को एमआरपी से अधिक कीमत पर वस्तुओं का विक्रय करता है या एक्सपायर्ड वस्तुओं का विक्रय करता है तो इसकी शिकायत तत्काल उपभोक्ता हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6030 या व्हॉट्सएप नम्बर 7230086030 पर दर्ज करवाई जा सकती है। 
जिला रसद अधिकारी (प्रथम)  राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल नम्बर 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है ताकि ऎसे दुकानदारों के विरूद्ध कोविड-19 की गाइड लाइन के उल्लघंन के तहत एवं नियंत्रक, विधिक माप विज्ञान उपभोक्ता मामले विभाग के लीगल मेट्रोलोजी (पीसी) रूल के तहत कठोर कार्यवाही की जा सके। 




0 Response to "Jaipur: एमआरपी से अधिक कीमत या एक्सपायर्ड वस्तुएं बेचने की शिकायत यहां करवाएं दर्ज "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article