Rajasthan : जयपुर में तैयार हो रहा 5००० बैड वाला Covid Care Centre,  25 अप्रेल से शुरु होंगे 5०० मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स

Rajasthan : जयपुर में तैयार हो रहा 5००० बैड वाला Covid Care Centre, 25 अप्रेल से शुरु होंगे 5०० मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स

 


जयपुर। कोरोना प्रबंधन में एक बार फिर राजस्थान ने अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जयपुर में कोविड-19 से प्रभावितों के लिए टोंक रोड स्थित राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर में 5 हजार बैड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में 5०० मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं युक्त कोविड केयर सेंटर स्थापित कर 25 अप्रैल से कार्यशील किया जाएगा। कोविड केयर संचालित करने एवं व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल एवं जेडीए सचिव हृदयेश शर्मा को सौंपी गई है। ये कोविड केयर सेंटर जेडीए, जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान द्बारा संयुक्त रूप से 5 हजार कोविड मरीजों के लि स्थापित किया जा रहा है। जेडीए ने कोविड केयर सेंटर्स की स्थापना एवं संचालन करने का दायित्व बखूबी संभाल लिया है। जेडीए द्बारा इस कार्य की सफल मॉनिटरिग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिसमें निदेशक अभियांत्रिकी-द्वितीय वीएस सुण्डा, निदेशक वित्त वृद्धि चंद बुनकर, अतिरिक्त आयुक्त स्टोर गिरीश पाराशर को बेड्स व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने आदि की जिम्मेदारी दी गई है। उपायुक्त प्रशासन, उपायुक्त जोन-6, 14, 19, जनसंपर्क अधिकारी को भी विभिन्न व्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है। साथ ही अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन एवं पीआरएन अवधेश सिह को नोडल अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त संसाधन विकास गिरिराज अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान, बीलवा टोंक रोड शेड 1० लाख 12 हजार 32० वर्गफीट एवं 144० ग 7०3 फीट में फैला हुआ है। जहां भविष्य में और अधिक आवश्यकता पडने पर कोविड मरीजों के लिए बेड्स की संख्या को 5 से 8 हजार तक बढ़ाया जा सकेगा। शेड में महिला एवं पुरूष शौचालय (1००० मूत्रालय एवं 5०० शौचालय) उपलब्ध है। शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी, कैमरे इत्यादि उपलब्ध है। कोविड केयर सेंटर पर समस्त चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग द्बारा उपलब्ध करवाई जाएंगी, विभाग द्बारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सों, नîसग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा। कोविड केयर सेंटर पर एक कंट्रोल रूम, हैल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा एवं एबुलेंस की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाएगी। अटेंडेंट्स लॉज, वाहन पाîकग आदि की समुचित व्यवस्था भी की गई है। वर्तमान स्थितियों के परिदृश्य में वातानुकूलित, आरामदायक, मेडीकल यूनिट जैसी जगह चिन्हि्त की गई है, जिससे कोविड मरीज नेचुरल वातावरण से शीघ्र स्वस्थ होकर घर जाएंगे। स्थापित किए जा रहे कोविड केयर सेंटर जेडीए अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएमएचओ निर्मल जैन तैयारियों में जुटे रहे। 

0 Response to "Rajasthan : जयपुर में तैयार हो रहा 5००० बैड वाला Covid Care Centre, 25 अप्रेल से शुरु होंगे 5०० मेडीकल सर्जिकल यूनिट बैड्स"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article