Rajinikanth को मिलेगा  Dadasaheb Phalke Award, PM Modi ने दी बधाई

Rajinikanth को मिलेगा Dadasaheb Phalke Award, PM Modi ने दी बधाई

 

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर ने  51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के नाम का ऐलान किया। वर्ष 2019 का पुरस्कार दिग्गज अभिनेता  रजनीकांत को दिया जाएगा। इसे 3 मई को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि साल 2019 का दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के इतिहास के महान एक्टर्स में से एक रजनीकांत जी को दिया जा रहा है। बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर उनका योगदान आइकॉनिक रहा है। उन्होंने जूरी आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, शंकर महादेवन और बिस्वजीत चटर्जी को भी धन्यवाद दिया। नई दिल्ली में पुरस्कार की घोषणा करते हुए, मंत्री ने कहा कि चुनाव सर्वसम्मति से जूरी के सदस्यों द्वारा किया गया था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। रजनीकांत की उपलब्धियों पर बोलते हुए, मंत्री ने कहा कि वह एक प्रतिष्ठित अभिनेता हैं जिन्होंने पचास वर्षों से भारतीयों के दिलों पर राज किया है। मंत्री ने इस उपलब्धि पर दिग्गज अभिनेता को बधाई दी। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर श्री रजनीकांत को बधाई दी है। एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा, "कई पीढ़ियों में सामान रूप से लोकप्रिय, ऐसा व्यक्तित्व जिनके काम की बराबरी बहुत कम लोग कर सकते हैं, विविध भूमिकाएं और आकर्षक व्यक्तित्व ... ये आपके श्री @rajinikanthजी हैं। यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें बधाई।”

0 Response to "Rajinikanth को मिलेगा Dadasaheb Phalke Award, PM Modi ने दी बधाई"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article