
Weekend Curfew : राजस्थान में बेकाबू कोरोना पर वीकेंड कर्फ्यू का प्रहार, जानिए किस किस को मिलेगी छूट
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021
Comment
जयपुर। राजस्थान में बेकाबू कोरोना के आंकडों को देखते हुए शुक्रवार से सोमवार सुबह तक कफ्र्यू लगाया जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक आपात बैठक में वीकेंड कफ्र्यू का एलान करते हुए कहा है कि अभी अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति हाथ से बाहर चली जाएगी। कफ्र्यू के दौरान आमजन की सुविधा और आवश्यक सेवाओं एवं वस्तुओं की निरंतर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए कई छूट भी दी गई है। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। हालांकि प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव क्षेत्रों में यह आदेश लागू नहीं होंगे। गाइडलाइन के अनुसार कोविड टीकाकरण के लिए जाने वालों, प्रतियोगी परीक्षार्थियों सहित कई सेवाओं को छूट दी गई है।
देखें विस्तृत गाइडलाइन:
0 Response to "Weekend Curfew : राजस्थान में बेकाबू कोरोना पर वीकेंड कर्फ्यू का प्रहार, जानिए किस किस को मिलेगी छूट "
एक टिप्पणी भेजें