Corona in Lion: हैदराबाद चिडियाघर में 8  शेर कोविड पॉजिटिव

Corona in Lion: हैदराबाद चिडियाघर में 8 शेर कोविड पॉजिटिव

 हैदराबाद। एक तरफ जहां भारत में इंसानों में कोरोनावायरस का कहर मचा हुआ है, वहीं अब जानवरों में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क के 8 एशियाई शेर कोरोना की चपेट में आ गए हैं। देश में अपने आप में पहली ऐसी घटना बताई जा रही है, जब किसी जानवर में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे हैं। बताया जा रहा है कि सांस की परेशानी के लक्षण दिखने पर चिडियाघर प्रशासन ने 24 अप्रेल को इन शेरों  के नाक,गले और श्वसन तंत्र के नमूने लिए थे । सीसीएमबी-एलएसीलोएनईएस की ओर से 4 मई को यह पुष्टि हो गई है कि आठों एशियाई शेर सार्स-कोव 2 वायरस से संक्रमित हैं।

स्वास्थ्य में आ रहा है सुधार:

 शेरों को आइसोलेशन में रख दिया गया है और उनकी उचित देखभाल और आवश्यक उपचार शुरू कर दिया गया है। इलाज के बाद सभी आठ शेरों के स्वास्थ्य में सुधार दिखाई दे रहा है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। वे सामान्य रूप से व्यवहार कर रहे हैं और अच्छी तरह से खाना खा रहे हैं। सभी चिड़ियाघर कर्मचारियों की सुरक्षा के उपाय पहले से ही शुरू कर दिए गए हैं और बाहरी संपर्क से बचाने के लिए चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया है।

सभी चिडियाघरों को एडवायजरी जारी:

इस पर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सार्स-कोव-2 के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र चिड़ियाघरों के लिए सुरक्षा के दिशा-निर्देश और सलाह जारी करने सहित कई उपाय पहले से ही किए हैं। वैज्ञानिक एजेंसियों, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, सेलुलर और आणविक जीवविज्ञान केंद्र और सीसीएमबी-एलएसीलोएनईएस हैदराबाद के विशेषज्ञों के साथ परामर्श से चिड़ियाघरों को रोकथाम, नमूना संग्रह, संदिग्ध मामलों में पता लगाने और जानवरों की देखभाल करने वालों के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल आदि के दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

विशेषज्ञों  के अनुसार दुनिया में अन्य जगहों पर पिछले वर्ष सार्स-कोव 2 से संक्रमित होने वाले चिड़ियाघर के जानवरों के साथ अनुभव के आधार पर इस बात के कोई तथ्यात्मक प्रमाण नहीं है कि जानवर, मनुष्यों को किसी भी तरह से बीमारी पहुंचा सकते हैं। 

 

0 Response to "Corona in Lion: हैदराबाद चिडियाघर में 8 शेर कोविड पॉजिटिव "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article