Covid-19 Delta Plus Variant: सावधान, अब राजस्थान में आया कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट का पहला मामला

Covid-19 Delta Plus Variant: सावधान, अब राजस्थान में आया कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट का पहला मामला

 

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने लगी है, लेकिन  प्रदेश में इस वायरस के खतरनाक माने जाने वाले डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आ गया है।

बीकानेर में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी 65 वर्षीय महिला में यह वेरिएंट पाया गया है। नए वेरिएंट की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह महिला जब कोरोना पॉजिटिव मिली तो उसमें नए वेरिएंट के संभावित लक्षणों के चलते उसका सैंपल लेकर नेशनल इण्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे की लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। 31 मई को एनआईवी पुणे भेजे सैंपल की रिपोर्ट शुक्रवार को आई है। खास बात ये है कि ये महिला जब कोरोना पॉजीटिव हुई थी, उससे पहले इसको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। इसी के चलते प्रशासन ने महिला के सैंपल की जिनोम सीक्वेंस की जांच के लिए सैंपल आगे भिजवाया था।

रिपोर्ट के आने के साथ ही अब प्रशासन ने जहां महिला रह रही है वहां विशेष ट्रेसिंग के निर्देश दिए है। मेडिकल टीम अब इस एरिया में जितने लोग पिछले एक महीने में पॉजिटिव आए हैं, उन सबकी फिर से जांच करेगी। वहीं महिला के पूरे परिवार के सैंपल लेकर एक बार फिर जांच के लिए भिजवाए जाएंगे। इससे पहले महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में इस नए वैरिएंट के केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं।

चिकित्सकों और चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि बीकानेर में इस वेरिएंट की महिला की हालत में पहले से सुधार हुआ है पर महिला की कोरोना रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव है। उधर महिला के सभी कॉन्टेक्ट पर्सन की भी तलाश कर सैंपलिग की जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाकर एग्रेसिव सैंपलिग के निर्देश मिले पर चिकित्सा विभाग के अलग अलग दल बना कर पूरे क्षेत्र को अनेक भागों में बांट कर सैंपलिग ली जा रही है। 

कोरोना को कैसे देंगे मात, जब 25 दिन में मिलेगी जांच रिपोर्ट

कोरोना के नए वेरिएंट को काफी खतरनाक माना जा रहा है। ऐसे में इसे काबू करने के लिए सतर्कता भी उतनी ही बरतनी होगी। लेकिन जैसा की सामने आया है की नए वेरिएंट के संदेह पर 31 मई को महिला के सैम्पल पुणे  के लैब  में भेजे  गए थे  और जांच रिपोर्ट 25 जून को आई है। इससे यह तो सामने आ रहा है कि कोरोना से लड़ाई के लिए सरकारों की तैयारी कैसी है। हालांकि महिला ने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी हैं,इसलिए उनकी ज्यादा तबीयत नहीं बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा।


 

0 Response to " Covid-19 Delta Plus Variant: सावधान, अब राजस्थान में आया कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट का पहला मामला"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article