Jaipur Greater Nagar Nigam : सौम्या गुर्जर  के निलम्बन के बाद भाजपा पार्षद शील धाभाई को मिली ग्रेटर की कमान

Jaipur Greater Nagar Nigam : सौम्या गुर्जर के निलम्बन के बाद भाजपा पार्षद शील धाभाई को मिली ग्रेटर की कमान

 

 जयपुर। ग्रेटर निगम  महापौर  और कमिश्नर के बीच विवाद में  महापौर सौम्या गुर्जर के साथ ही तीन भाजपा पार्षदों के निलंबन के बाद  राज्य सरकार ने वार्ड नंबर 60 से भाजपा पार्षद शील धाभाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त कर दिया है। शील धाभाई दूसरी बार नगर निगम में मेयर की कुर्सी पर काबिज होंगी। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।  जयपुर नगर निगम में कथित हाथापाई के मामले में देर रात राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को तत्काल निलंबित कर दिया था। सभी पर कमिश्नर यज्ञमित्र सिंह देव को अपशब्द कहने और धक्कामुक्की के आरोप थे। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच क्षेत्रीय उपनिदेशक रेणु खंडेलवाल को सौंपी थी जिसमें डीएलबी को सौंपी रिपोर्ट में सभी आरोपियों को दोषी करार दिया था। वहीं इस पूरे मामले पर मेयर सौम्या ने कहा कि सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते जबरन दोष मढ़ रही है।बिना किसी सबूत और बिना की किसी सुनवाई के निलंबित किया गया है। ऐसे में जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट का रास्ता अपनाएंगे। वहीँ राज्य सरकार की रणनीति ने भाजपा को भी पसोपेश में ला दिया है। शील धाभाई भी भाजपा से हैं  और गुर्जर समाज से ही हैं ।

0 Response to "Jaipur Greater Nagar Nigam : सौम्या गुर्जर के निलम्बन के बाद भाजपा पार्षद शील धाभाई को मिली ग्रेटर की कमान"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article