PM Garib Kalyan Ann Yojana का विस्तार: देश के 80 करोड़ लोगों को दीपावली तक मिलेगा मुफ्त अनाज

PM Garib Kalyan Ann Yojana का विस्तार: देश के 80 करोड़ लोगों को दीपावली तक मिलेगा मुफ्त अनाज

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक जारी रखने की घोषणा की। इस घोषणा से देश के गरीब लोगों को बड़ा लाभ पहुंचेगा।

 मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि अब इस योजना से 8० करोड़ देशवासियों को नवंबर तक नि:शुल्क राशन मिलेगा। महामारी के इस दौर में सरकार गरीबों के हित के लिये उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि सरकार की इस व्यवस्था से गरीबों को भूखा नहीं सोना पड़ेगा। सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इस योजना को मई और जून माह के लिए मंजूरी दी थी। पिछले साल भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस योजना के तहत गरीबों को आठ माह तक मुफ्त अनाज दिया गया था ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी के इस समय में, सरकार गरीब की हर जरूरत के साथ, साथी बनकर खड़ी है। नवंबर तक 8० करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।

इस बीच, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक विस्तार देने के लिए  मोदी का बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।


0 Response to " PM Garib Kalyan Ann Yojana का विस्तार: देश के 80 करोड़ लोगों को दीपावली तक मिलेगा मुफ्त अनाज"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article