
Railways : बाडमेर और बीकानेर से गुवाहाटी के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेनें, कहां कहां के यात्रियों को होगा फायदा, देखें रूट
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी -बाडमेर-गुवाहाटी व गुवाहाटी-बीकानेर- गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 05632/05631, गुवाहाटी-बाडमेर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 05632, गुवाहाटी-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल 1.जुलाई से गुवाहाटी से प्रत्येक गुरूवार को 10.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार 23.20 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन 08.25 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05631, बाडमेर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल 4 जुलाई से बाडमेर से प्रत्येक रविवार को 23.35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 09.25 बजे जयपुर होते हुए चैथे दिन 00.35 बजे गुवाहाटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कामाख्या जं., रंगिया जं., बरपेटारोड, न्यू बोगई गाॅव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कुचविहार, न्यूजलपाईगुडी जं. , किशनगंज, डलकोेल्हा, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, न्यू बरौनी, मोकामा , बख्यितारपुर जं., पटना , पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना जं., डेगाना , मेडता रोड, जोधपुर व बालोतरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 05634/05633, गुवाहाटी-बीकानेर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 05634, गुवाहाटी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 26.जून से गुवाहाटी से प्रत्येक शनिवार को 10.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 23.20 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन 05.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05633, बीकानेर-गुवाहाटी साप्ताहिक 30 जून से बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को 01.45 बजे रवाना होकर 09.15 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन 00.35 बजे गुवाहाटी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में यह रेलसेवा मार्ग में कामाख्या जं., रंगिया जं., बरपेटारोड, न्यू बोगई गाॅव, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कुचविहार, न्यूजलपाईगुडी जं. , किशनगंज, डलकोेल्हा, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, न्यू बरौनी, मोकामा , बख्यितारपुर जं., पटना , पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट अछनेरा, भरतपुर, जयपुर, कुचामन सिटी, मकराना जं., डेगाना, मेडता रोड, नागौर, नोखा व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "Railways : बाडमेर और बीकानेर से गुवाहाटी के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेनें, कहां कहां के यात्रियों को होगा फायदा, देखें रूट "
एक टिप्पणी भेजें