UPRMS : महंगाई भत्ता, सातवां वेतन आयोग का लाभ सहित कई मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

UPRMS : महंगाई भत्ता, सातवां वेतन आयोग का लाभ सहित कई मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

 


जयपुर। महंगाई भत्ता, सातवां वेतन आयोग का लाभ तथा निजीकरण का विरोध सहित कई मांगों को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से जयपुर जंक्शन पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जयपुर की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रेल प्रशासन और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। रेल कर्मियों की मांगों में ०1 जनवरी 2०2० से बन्द डीए को रिलीज करने और उसके बकाया एरियर का भुगतान करने, जयपुर कैरिज विभाग के कर्मचारियों को फुलेरा कार्य के लिए भेजा गया उसका यात्रा भत्ता देने, भारतीय रेल को निजी हाथों में देना बंद करो, पुरानी पेंशन योजना शुरू करने, रेल कर्मचारियों के परिवारजनों को टीकाकरण में प्राथमिकता देते हुए समस्त रेल कर्मचारियों को फ्रंट लाइन स्टाफ घोषित करने, सातवें वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर करने जैसी अनेक मांग हैं। रेलकर्मियों ने रेल प्रशासन  व भारत सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द हमारी मांगो को नही मानी गई तो आगामी दिनों में मंडलस्तर के साथ साथ सभी जगह भारी विरोध किया जाएगा। इस दौरान यूपीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, प्रवीण चौहान, मोहन पुनिया, वीरेंद्र सिह कविया, हनुमान शर्मा, नीतू वर्मा, याकत अली, अनिल चौधरी, राजेश मीना, सुधीर उपाध्याय, सुनील चौधरी सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी उपस्थित रहे। एनएफआईआर के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर रेलकर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर 17 से 19 जून तक मांग सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में जयपुर मंडल में जोन मुख्यालय शाखा सहित फुलेरा, बांदीकुई, सीकर, रेवाड़ी सहित सभी शाखाओं पर मजदूर संघ सदस्यों द्वारा विरोध व्यक्त किया जाएगा।


0 Response to "UPRMS : महंगाई भत्ता, सातवां वेतन आयोग का लाभ सहित कई मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article