Government Increased Dearness Allowance: डेढ़ साल बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, एक जुलाई से 28 प्रतिशत दर की घोषणा

Government Increased Dearness Allowance: डेढ़ साल बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, एक जुलाई से 28 प्रतिशत दर की घोषणा

 

जयपुर। कोरोनाकाल में करीब डेढ़ साल बाद केंद्रीय कर्मचारियों और राजस्थान सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिला है। दोनों सरकारों ने 1 जुलाई 2०21 से डीए बढ़ाए जाने का फैसला किया है। महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे केंद्र सरकार के करीब 1.14 करोड़ और राजस्थान के 15 लाख कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को लाभ होगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 34,4०1 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। दोनों जुलाई 2०21 से प्रभाव में आएंगे। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जुलाई 2०21 से 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। पूर्व में राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। गहलोत के इस निर्णय का लाभ लगभग 15 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा।

उल्लेखनीय है कि कोविड की परिस्थितियों के कारण केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2०2० से 3० जून 2०21 तक स्थगित किया था। केंद्र सरकार द्बारा महंगाई भत्ते की घोषणा किए जाने के साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की दर में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है। कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद राज्य कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार इस बढ़ोतरी पर सालाना करीब 4००० करोड़ रूपए वहन करेगी। 

0 Response to "Government Increased Dearness Allowance: डेढ़ साल बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, एक जुलाई से 28 प्रतिशत दर की घोषणा"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article