Rajasthan: गहलोत ने कहा - बीजेपी नेता बेवकूफ, हनुमानगढ़ में राहुल-प्रियंका को नहीं पीएम और गृहमंत्री को बुलाएं
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के हनुमानगढ़ में एक दलित युवक की हत्या के मामले को लखीमपुर की घटना से कम्पेयर करने पर भाजपा नेताओं को बेवकूफ कहा। गहलोत ने कहा कि वह खुद इस तरह की घटनाओं की निदा करते हैं और इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया गया है। गहलोत ने कहा कि इस तरह की बेवकूफी वाली बातें बोलते हुए मैं पहली बार नेताओं को देख रहा हूं, जो मुख्यमंत्री के उम्मीदवार बने बैठे हैं। वे ऐसी बेवकूफी की बात कर रहे हैं कि राजस्थान में प्रियंका गांधी या राहुल गांधी क्यों नहीं आ रहे? यहां तो उनकी सरकार है, वे तो वहां जाएंगे जहां सत्ता पक्ष की सरकार है, चाहे उत्तर प्रदेश हो या कोई और राज्य। गहलोत ने आगे कहा कि हमारे यहां प्रधानमंत्री को आना चाहिए, गृहमंत्री को आना चाहिए, जेपी नड्डा को आना चाहिए...देखें जाकर हनुमानगढ़ में क्या हुआ? किस प्रकार घटना हुई, लिचिग हुई? हम तो खुद उसकी निदा करते हैं। हमने अविलंब कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ा गया। गहलोत ने कहा कि मृतक के घर कोई गया नहीं है। यहां बैठकर बयानबाजी करते रहते हैं।
पूरे देश में कोल क्राइसिस, केन्द्र राज्यों को संकट से निकाले:
देश में कोयले के संकट पर गहलोत ने कहा कि दाम बढ़ गए, कोयला मिल नहीं रहा स्थिति बड़ी अजीबोगरीब बन गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में केंद्र सरकार की बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि राज्यों को इस संकट से निकाले। उन्होंने कहा पूरे देश में कोल क्राइसिस है और हो सकता है यह संकट और बढेè। ब्ल्ौक आउट होने तक की बातें हो रही हैं। अधिकांश राज्य केन्द्र सरकार को बिजली संकट को लेकर कन्वे कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है कई प्लांट के कॉन्टेक्टर खुद फेल हो गए है। गहलोत ने मीडिया में छपी खबरों पर कहा कि 5०० करोड़ बकाया हैं,6०० करोड़ बकाया हैं, ये तो मामूली बातें हैं। जहां करोड़ों-अरबों रुपयों का कोयला खरीदा बेचा जाता है। वहां 5०० करोड़ बकाया क्या मायने रखता है। इस प्रकार की खबरें देने का कोई फायदा नहीं है।
लखीमपुर जैसी घटना आज तक नहीं देखी : लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के आंदोलन पर गहलोत ने कहा कि मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया इसलिए तो कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े लोगों की हत्याएं हुईं, हमने दंगों में लोगों को मरते देखा, हमने सुना कि पुलिस एनकाउंटर में लोग मारे जाते हैं, लेकिन हमने इस तरह की मौत नहीं देखी। कोई गाड़ी किसानों को कुचलकर आगे बढ़ जाए और उनकी मौत हो जाए। क्या इसकी जानकारी केंद्र सरकार को, प्रधानमंत्री को, मुख्यमंत्री को नहीं है।
0 Response to "Rajasthan: गहलोत ने कहा - बीजेपी नेता बेवकूफ, हनुमानगढ़ में राहुल-प्रियंका को नहीं पीएम और गृहमंत्री को बुलाएं"
एक टिप्पणी भेजें