Rajasthan: PCC में 15 दिसंबर से फिर लगेगा मंत्री दरबार, जानिए कौन मंत्री कब करेगा जनसुनवाई

Rajasthan: PCC में 15 दिसंबर से फिर लगेगा मंत्री दरबार, जानिए कौन मंत्री कब करेगा जनसुनवाई

 

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक बार फिर से जनता दरबार लगेगा। पीसीसी में 15 दिसंबर से फिर से जनसुनवाई का दौर शुरू होगा। अलग-अलग विभागों के मंत्री अलग-अलग दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान प्रदेश पदाधिकारी उनका सहयोग करेंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से गुरुवार को 15 दिसंबर से 11 जनवरी तक जनसुनवाई का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसमें सोमवार से बुधवार तक प्रात 11 से दोपहर 2 बजे तक मंत्री अपने अपने विभागों से संबंधित लोगों की परेशानियों को सुनेंगे। इस दौरान दो से तीन मंत्री तय रोस्टर के अनुसार जनसुनवाई करेंगे तथा प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण कर राहत प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। जनसुनवाई के तहत् प्राप्त परिवेदनाओं पर की गई कार्यवाही की सूचना मंत्री प्रदेश कांग्रेस कार्यालय एवं आवेदनकर्ता को प्रदान की जाएगी। गौरतलब है की मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों को जनता से जुड़ने और लोगों की समस्याओं को सुनने का टास्क दिया है। मंत्रियों को जिलों के दौरे पर जाने से दो दिन पहले स्थानीय कांग्रेस संगठन को सूचना देनी होगी। ताकि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जरिए जनता से सीधा जुड़ाव किया जा सके और उनकी सुनवाई की जा सके। 

जनसुनवाई का टाइमटेबल



 


1 Response to "Rajasthan: PCC में 15 दिसंबर से फिर लगेगा मंत्री दरबार, जानिए कौन मंत्री कब करेगा जनसुनवाई"

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article