Rajasthan Youth Board: राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह: बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को ‘राजीव गांधी पुरस्कार‘ दिए जाने की घोषणा
बुधवार, 23 फ़रवरी 2022
Comment
जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा एवं उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही खेल, कला-संस्कृति, उद्यमिता सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘राजीव गांधी पुरस्कार‘ दिए जाने की घोषणा की।
इससे पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए लाम्बा ने कहा कि बोर्ड राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता तथा साम्प्रदायिकता सद्भाव के लिए युवाओं की भागीदारी की विशेष कार्य योजना तैयार करेगा, इसके लिए पंचायत स्तर पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हमेशा युवाओं के साथ है। सरकार ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिये कई अहम कदम उठाये हैं। इनमें खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरियां देने के साथ ही विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाया गया है।
बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने कहा कि बोर्ड का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को सशक्त एवं सक्षम कर उनका सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाओं में कई प्रावधान किए गए हैं।
समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया, राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष महादेव सिंह खण्डेला, राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त-विकास कॉर्पाेरेशन अध्यक्ष पवन गोदारा के साथ ही अन्य गणमान्य लोग और संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 Response to "Rajasthan Youth Board: राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह: बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को ‘राजीव गांधी पुरस्कार‘ दिए जाने की घोषणा "
एक टिप्पणी भेजें