
PM Awas Yojana: एक क्लिक पर मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त
सोमवार, 26 जून 2023
Comment
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम मुख्यालय के सभासद भवन में आयोजित प्रथम किश्त वितरण कार्यक्रम में उपमहापौर पुनीत कर्णावट, आयुक्त महेन्द्र सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 11० लाभार्थियों को नवीन गृह निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 3० हजार रुपए का चैक प्रदान किया। इससे पहले महापौर, उपमहापौर और आयुक्त महेन्द्र सोनी ने एक क्लिक पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर की। सभी लाभार्थियों ने खुशी एवं उत्साह से लबरेज होकर तालियां बजाई। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि नगर निगम ग्रेटर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए तत्पर है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से अपील की जब आशियाना पूर्ण हो जाए तो उस आशियाना का नाम अपनी बेटी के नाम से रखे। क्योंकि यदि बेटियां आगे बढेèगी तो समाज भी आगे बढ़ेगा। उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि इस योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति के लिए मॉनिटरिग की आवश्यकता है।
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम ग्रेटर द्बारा अबतक 132 लाभार्थी चयनित हो चुके है। जिनमें से 11० लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की गई है। शेष बचे 22 लाभार्थियों की भी औपचारिकताओं को पूर्ण कर प्रथम किश्त स्वीकृत की जाएगी। सोनी ने इस दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्यों को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
आवास निर्माण के लिए मिलता है 1 लाख 50 हजार अनुदान
उपायुक्त डे-एनयूएलएम श्याम जांगिड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के बारे में प्रकाश डालकर सभी लाभार्थियों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत भारत सरकार की ओर से 3० वर्गमीटर तक पक्का आवास निर्माण के लिए 1 लाख 5० हजार रुपए का केन्द्रीय अनुदान दिया जाता है। जिसके अन्तर्गत 4 चरणों में किश्त रूप में उसे राशि प्रदान की जाती है। पहली किश्त 3० हजार रुपए, द्बितीय किश्त 3० हजार रुपए, तृतीय किश्त 6० हजार रुपए एवं चतुर्थ किश्त 3० हजार का भुगतान कम्पलीट कंस्ट्रक्शन पर किया जाता है।
कार्यक्रम में चेयरमैन डे-एनयूएलम अर्चना शर्मा सहित पार्षद एवं चेयरमैन अभय पुरोहित, विनोद चौधरी, रमेश चन्द्र सैनी, रामस्वरूप मीणा, अरूण वर्मा, राखी राठौड़, विजेन्द्र सैनी, इन्द्रप्रकाश धाबाई, हरीश शर्मा, विकास बारठ, दिनेश गौड़ सहित जिला प्रबंधक नीलम सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
0 Response to "PM Awas Yojana: एक क्लिक पर मिली प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त"
एक टिप्पणी भेजें