Indian Railways: 20 रुपए में खाना, 3 रुपए में पानी का ग्लास, जयपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधा शुरू

Indian Railways: 20 रुपए में खाना, 3 रुपए में पानी का ग्लास, जयपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधा शुरू

 जल्द ही जयपुर मंडल के मुख्य स्टेशनों पर सुविधा शुरू की जाएगी

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अब अपने जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बीस रुपए में खाना उपलब्ध करवाएगा। इतना ही नहीं इन यात्रियों को प्लेटफॉर्म तीन रुपए में पैकेज्ड पेयजल की ग्लास भी उपलब्ध कराया जाएगा। 
 रेलवे ने ट्रेनों के जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं में बड़ी वृद्धि करते हुए यह निर्णय लिया है जिसे जल्द ही अमल में लाया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जनरल डिब्बों के यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर जनता खाना के काउंटर स्थापित किए जाएंगे जहां से यात्री खाना व पीने का पानी खरीद कर सफर के दौरान खाने की सुविधा का लाभ लें सकेंगे। 
डीआरएम नरेंद्र ने बताया कि रेलवे बोर्ड से इस तरह की नई व्यवस्था करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनकी पालना में जनरल डिब्बों के यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी जिससे उनकी विशेषकर लंबी दूरी की यात्रा सुखद बन जाएगी।
सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी ने इस संबंध में बताया कि रेलवे के जनरल डिब्बों के यात्रियों के लिए खाने और पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश मिलें हैं जिनको अमल में लाते हुए गुरुवार दिनांक 13-07-2023 से जयपुर रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा शुरू की गई है। साथ ही जयपुर रेल मंडल के अन्य मुख्य स्टेशनों पर यह सुविधा जल्दी  शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सभी बुनियादी सुविधाएं आईआरटीसी के माध्यम से सुलभ करवाई जाएगी।
*क्या मिलेगा खाने में*

निर्देश में खाने की दो पृथक श्रेणियां निर्धारित की गई हैं जिसके तहत 20 रुपए में यात्री को 7 पूरी(175 ग्राम),सूखी आलू की सब्जी(150 ग्राम) और आचार(12 ग्राम) अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के डिब्बे में उपलब्ध कराए जाएंगे जबकि 50 रूपए के कॉम्बो भोजन में कैसरोल में क्षेत्रीय व्यंजन/आयटम/स्नैक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा तथा इसका वजन 350 ग्राम होगा।

 *तीन रुपए में मिलेगा पैकेज्ड पेयजल*
आईआरसीटीसी  द्वारा की जाने वाली व्यवस्था के तहत यात्रियों के लिए अनुमोदित ब्रांडों से 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास उपलब्ध रहेंगे जिनकी कीमत 3 रुपए होगी। 

0 Response to "Indian Railways: 20 रुपए में खाना, 3 रुपए में पानी का ग्लास, जयपुर रेलवे स्टेशन पर सुविधा शुरू"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article