Satpura Tiger Reserve: बाघ का सिर काटने के मामले में दो गिरफ्तार

Satpura Tiger Reserve: बाघ का सिर काटने के मामले में दो गिरफ्तार

जयपुर। मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कोर एरिया में 26 जून को एक बाघ का सिर काटकर ले जाने वाले दो आरोपितों को वन अमले ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक क्रिया के लिए जंगल में मृत मिले बाघ का सिर काटकर ले गए थे। 
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) ने बताया कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाघ के सिर कटे शव के दो आरोपियों को बाघ के अन्य अवयवों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बैतूल के ग्राम धासई माल तहसील शाहपुर से आरोपी सुबन और कमल सिह कुमरे को गिरफ्तार कर न्यायालय नर्मदापुरम के समक्ष पेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि 26 जून को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बाघ का शव बिना सर के क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया था। जिस पर अज्ञात प्रकरण दर्ज किया गया था। शव मिलने के कुछ दिन बाद बाघ का सिर भी मिल गया था। शव वाली जगह से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर ही बीटगार्डों को नाले के रपटे पर सिर पड़ा दिखा था। उसके जबड़े के दांत टूटे हुए थे।
मृत टाइगर के सर का परीक्षण, माप और बाल, मांस के सेम्पल लेकर सील कर दिए थ्ो और सेम्पल को वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एण्ड हेल्थ सेंटर जबलपुर को परीक्षण के लिए भेज दिया था। इसके बाद एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई कर मुखबिर तंत्र विकसित कर स्थानीय अमले के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है। सख्त कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि मामले में एक अन्य से भी पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद उसने आत्महत्या कर ली थी।

0 Response to " Satpura Tiger Reserve: बाघ का सिर काटने के मामले में दो गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article