Jaipur wax Museum: नाहरगढ़ में धोनी और सचिन के साथ दिखेंगे विराट कोहली

Jaipur wax Museum: नाहरगढ़ में धोनी और सचिन के साथ दिखेंगे विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर के स्टेच्यू के साथ लगेगा कोहली का मोम का पुतला 
जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ फोर्ट स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में अब क्रिकेटर विराट कोहली की भी मोम की मूर्ति लगाई जाएगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की जबरदस्त जीत और विराट कोहली के एक दिवसीय क्रिकेट में  50 शतक के विश्व कीर्तिमान को सलाम करते हुए म्यूजियम की क्रिएटिव टीम ने यह निर्णय लिया है। म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि काफी समय से पर्यटक विराट कोहली के वैक्स स्टेच्यू की डिमांड कर रहे थे। अब इससे अच्छा अवसर क्या होगा जब कोहली विश्व क्रिकेट में उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं साथ ही भारत भी पुनः विश्व कप चैंपियंस की ट्रॉफी के एकदम करीब है। विराट के वैक्स के पुतले का फर्स्ट लुक यानि मिट्टी का मॉडल बनकर तैयार है और अगले एक महीने में पूरा स्टेच्यू बनकर म्यूजियम में स्थापित हो जाएगा। विराट की छवि एक आक्रामक क्रिकेटर की है इसलिए स्टेच्यू के लिए भी आक्रामक रूप को ही चुना गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि विराट के स्टेच्यू को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के स्टेच्यू के साथ लगाया जाएगा, जिसे विराट अपना आइडल अपना भगवान मानते हैं और जिनका 49 शतक का रिकॉर्ड विराट ने तोड़ा है। दिलचस्प बात ये भी है कि जिस वानखेड़े स्टेडियम में कोहली ने अपना एतिहासिक 50वां शतक जड़ा है वैसा ही वानखेड़े स्टेडियम का सेट जयपुर वैक्स म्यूजियम में लगा है और वही इस स्टेच्यू को लगाया जाएगा। वैक्स फिगर को अनूप श्रीवास्तव के क्रिएटिव डायरेक्टशन में मूर्तिकार गणेश और लक्ष्मीनारायण की जोड़ी तैयार कर रही है। जबकि वेशभूषा बॉलीवुड के डिजाइनर बोध सिंह बना रहे हैं। वैक्स म्यूजियम में क्रिकेट के कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का वैक्स का पुतला भी स्थापित है।
अनूप ने बताया कि स्टेच्यू सिलेक्शन को लेकर हमारा हमेशा से ही एक साफ निर्णय रहा है कि म्यूजियम में सेलिब्रिटी से भी ज्यादा उन महान विभूतियों को स्थान दिया जाए जिनसे हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिले, सभी स्टेच्यू म्यूजियम में ऐसे ही स्थापित किए गए हैं। हाल ही में स्वामी विवेकानंद जी के वैक्स के पुतले की भी स्थापना की गई है। म्यूजियम में अब तक कुल 43 वैक्स के पुतले स्थापित हैं साथ ही सोने के वर्क की नक्काशी से बना रॉयल दरबार तथा पचास लाख से भी ज्यादा कांच के टुकड़ों और ठीकरी से बना अनूठा शीशमहल म्यूजियम का एक खास अंग है।

0 Response to "Jaipur wax Museum: नाहरगढ़ में धोनी और सचिन के साथ दिखेंगे विराट कोहली"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article