Holi Special Trains: होली के लिए चलेंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखिए डिटेल...

Holi Special Trains: होली के लिए चलेंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखिए डिटेल...

जयपुर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु 15 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार-

1. गाडी संख्या 09625, अजमेर-दौंड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24, 28.03.24 व 04.04.24 को संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 05098, (दोराई) अजमेर-टनकपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.03.24, 26.03.24, 28.03.24 व 30.03.24 को संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 09036, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को संचालित होगी।

5. गाडी संख्या 09603, उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को संचालित होगी।

6. गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को संचालित होगी।

7. गाडी संख्या 05538, दोराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.24, 24.03.24 व 31.03.24 को संचालित होगी।

8. गाडी संख्या 04731, श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को संचालित होगी।

9. गाडी संख्या 09619, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.03.24 व 27.03.24 को संचालित होगी।

10. गाडी संख्या 04813, बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को संचालित होगी।

11. गाडी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को संचालित होगी।

12. गाडी संख्या 06182, भगत की कोठी-कोयंबटूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.24, 24.03.24, 31.03.24 व 07.04.24 को संचालित होगी।

13. गाडी संख्या 09030, खातीपुरा (जयपुर)-वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को संचालित होगी।

14. गाडी संख्या 09092, हिसार-वलसाड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.03.24 को संचालित होगी।

15. गाडी संख्या 07054, लालगढ़ (बीकानेर)-काचीगुड़ा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24, 26.03.24, 02.04.24 व 09.04.24 को संचालित होगी। विस्तृत समय सारणी व सीट उपलब्धता की जानकारी के लिए रेलवे की वेबसाइट www.indianrailway.gov.in अथवा IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल एप का अवलोकन करें।

0 Response to "Holi Special Trains: होली के लिए चलेंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखिए डिटेल..."

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article