Sapta Jyotirlinga Darshan Train: अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कीजिए सप्त ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानिए कब से होगी शुरू, कैसे होगी बुकिंग..
जयपुर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चलाने का फैसला किया है ।
यह यात्रा 1 जून को जयपुर से रवाना होकर वाया अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 11 दिन की है जिसमे नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर एवं ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ साथ भेंट द्वारका एवं द्वारकाधीश मंदिर को देखने का मौका मिलेगा।
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन पूर्णतय तृतीय श्रेणी वातानुकूलित यात्री बोगी से सुसज्जित है जिससे कि इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को कोई असुविधा न होगी। यात्रा को दो श्रेणियों ‘स्टैण्डर्ड केटेगरी’ व ‘कंफर्ट केटेगरी’ में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 26,630 रुपए रखा गया है जिसमे एसी ट्रैन, नॉन- एसी आवास तथा नॉन- एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 31,500 रुपए रखा गया है जिसके अंतर्गत एसी ट्रैन के साथ एसी आवास एवं एसी बसों की सुविधा मिलेगी।
ऐसे रहेगा यात्रा का रूट
यह यात्रा 1.06.24 को जयपुर से रवाना होकर दिनांक 02.06.24 को द्वारका पहुँच जाएगी जहाँ द्वारकाधीष मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम द्वारिका पुरी में रहेगा । दिनांक 03.06.24 नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं भेंट द्वारका के दर्शन के पश्चात ट्रैन सोमनाथ के लिए रवाना होगी । दिनांक 04.06.24 को ट्रैन सोमनाथ पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात यात्रियों को ट्रैन द्वारा नासिक ले जाया जायेगा । दिनांक 05.06.24 को ट्रैन नासिक पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम नासिक में रहेगा । दिनांक 06.06.24 को ट्रैन नासिक से रवाना होकर दिनांक 07.06.24 को पुणे पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे एवं दर्शन पश्चात यात्रियों को ट्रैन द्वारा औरंगाबाद ले जाया जायेगा । दिनांक 08.06.24 को ट्रैन औरंगाबाद पहुंचेगी जहाँ यात्रियों को घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जायेंगे । दर्शन पश्चात यात्रियों को ट्रैन द्वारा उज्जैन ले जाया जायेगा दिनांक 09.06.24 को महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन और रात्रि विश्राम होगा । दिनांक 10.06.24 को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में ट्रैन जयपुर के लिए रवाना होगी एवं दिनांक 11.06.24 को जयपुर पहुंचेगी।
कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी I इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
कैसे होगी बुकिंग
यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998 से भी प्राप्त कर सकते हैं I इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है I इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है I सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 9001094705, 8595930998 से भी लिया जा सकता है I
आई. आर. सी. टी. सी. क्षेत्रीय कार्यालय:
708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल,
बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास,
जयपुर, (राजस्थान)
फ़ोन न.: 0141-4020198 मो. न.: 9001094705, 8595930998, 9001444856
0 Response to "Sapta Jyotirlinga Darshan Train: अब भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कीजिए सप्त ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानिए कब से होगी शुरू, कैसे होगी बुकिंग.."
एक टिप्पणी भेजें