Bhilwara: ACB ने आकस्मिक चेकिंग कर रेंजर को संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
Comment
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने भीलवाड़ा में आकस्मिक चेकिंग कर वन विभाग की रेंज-मांडलगढ़ के रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को 1 लाख 90 हजार रुपये की संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा है। ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम इकाई को एक गोपनीय सूत्र-सूचना प्राप्त हुई थी कि संदिग्ध आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) खनन माफियाओं से मिलीभगत कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन का सरंक्षण देकर दलालों के मार्फत मोटी धनराशि रिश्वत के रूप में एकत्रित कर भीलवाड़ा जा रहा है।
जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी की भीलवाड़ा-प्रथम इकाई की उप अधीक्षक पारसमल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही करते हुए आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह को उसके सरकारी वाहन बोलेरो कैम्पर से 1 लाख 90 हजार रुपये संदिग्ध रिश्वत राशि लेकर भीलवाड़ा जाते हुये पकड़ा है। मौके पर आरोपी से संदिग्ध राशि के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर संदिग्ध राशि को एसीबी ने जब्त कर लिया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में मौके पर आरोपी पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है।
0 Response to "Bhilwara: ACB ने आकस्मिक चेकिंग कर रेंजर को संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा"
एक टिप्पणी भेजें