Jaipur Police: पुलिस ने पकड़ा तेल का खेल, जानिए कैसे रचा षड्यंत्र....
रविवार, 12 जनवरी 2025
Comment
जयपुर। शहर के करधनी थाना पुलिस ने सरना डूंगर रिको एरिया में हुई आगजनी की घटनाओं में षड्यंत्र का खुलासा कर एक अस्थाई फायरमैन और अस्थाई ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि फायरमैन विजय शर्मा और ड्राइवर राहुल यादव ठेकेदार के जरिए अस्थाई कर्मचारी के रूप से सरना डूंगर फायर स्टेशन में तैनात थे। पूछताछ में सामने आया की दोनों ने योजना बनाकर अलग-अलग फैक्ट्रीयों के अन्दर आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के लिये वे दोनों मुंह बांधकर मोटर साईकिल पर सवार होकर किसी प्लास्टिक की फैक्ट्री में माचिस या सिगरेट से आग लगाकर फायर स्टेशन पर आ जाते थे। कन्ट्रोल रूम से आग लगने की सूचना प्राप्त होती तो वे फायर ब्रिगेड की गाडी लेकर मौके पर जाकर आग बुझाने का काम करते। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड की गाडी से जितना डीजल खर्च होता है उससे ज्यादा डीजल खर्च होना बताकर अधिक खर्च बताये डीजल को फायर ब्रिगेड की गाडी से निकालकर अन्य लोगों को बेचकर आर्थिक फायदा प्राप्त करते है। आगजनी की जितनी ज्यादा सूचनाएं प्राप्त होती है इस तरह के कार्यों से उन्हे उतना ही ज्यादा आर्थिक फायदा होता है। चोरी डीजल से कमाई करने के लिए ही आग लगाते थे।
यहां आगजनी करना कबूल किया
दोनों ने 7 जनवरी को रिया ऑर्गेनिक फैक्ट्री में आगजनी की घटना करना स्वीकार किया, जिसमें करीब 14-15 लाख रूपयें का नुकसान होना बताया। इसके अलावा
गत वर्ष 29 अक्तूबर को चौहान प्लास्टिक फैक्ट्री में आगजनी करना स्वीकार किया जिसमें करीब 1.50 लाख रूपयें का नुकसान होना बताया। 24 दिसंबर को राम राम इण्डस्ट्रीज में आगजनी की जिसमें करीब 5 लाख रुपए का नुकसान होना बताया। अन्य घटनाओं के संबंध में दोनों से पूछताछ जारी है।
0 Response to "Jaipur Police: पुलिस ने पकड़ा तेल का खेल, जानिए कैसे रचा षड्यंत्र.... "
एक टिप्पणी भेजें