Indian Railways: 3 माह में 1 लाख 44 हजार से अधिक बिना टिकट यात्रियों से वसूला 7 करोड़ 91 लाख रुपए जुर्माना
गुरुवार, 10 जुलाई 2025
Comment
जयपुर। जयपुर रेल मंडल पर विशेष टिकट चेकिंग के कार्य में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा 1अप्रैल सें 30 जून 2025 तक 9 करोड़ 91 लाख 99 हजार रुपए का राजस्व अर्जित किया है।
जयपुर रेल मंडल मे बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक,बिना बुक्ड लगेज,आदि के जरिए न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के दिशा निर्देशन में मंडल
वाणिज्य प्रबंधक डॉ.जगदीश कुमार की देखरेख में वाणिज्य विभाग की बनाई गई टिकट चेकिंग टीम द्वारा अप्रैल,मई व जून माह में बिना टिकट 73,527 केस पर 4 करोड़ 44 लाख 76 हजार 784 रू, अनियमित टिकट 71108 केस पर 3 करोड़ 47 लाख 4 हजार 275 रुपए,बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 46 केस पर 18 हजार 640 रु. का जुर्माना लगाया गया। जिससे रेलवे को कुल 3 माह में 1 लाख 44 हजार 681 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से कुल 7 करोड़ 91 लाख 99 हजार 699 रुपए जुर्मानें के रूप में प्राप्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके।
0 Response to "Indian Railways: 3 माह में 1 लाख 44 हजार से अधिक बिना टिकट यात्रियों से वसूला 7 करोड़ 91 लाख रुपए जुर्माना"
एक टिप्पणी भेजें