Anta By Election: नरेश मीणा को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ खुलासा...

Anta By Election: नरेश मीणा को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ खुलासा...

 बारां पुलिस ने विधानसभा उप-चुनाव अन्ता के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। 
      पुलिस अधीक्षक बारां अभिषेक अंदासु के अनुसार आरोपी की पहचान रिटायर्ड पीएचईडी अधिकारी नरेन्द्र यादव (64) निवासी आरके पुरम कोटा के रूप में हुई है, जिसने उप-चुनाव का फायदा उठाते हुए अपने जमीन विवाद के प्रतिद्वंद्वियों को झूठे अपराध में फंसाने के लिए यह फिल्मी षड्यंत्र रचा था।
     एसपी अंदासु ने बताया कि गुरुवार 30 अक्टूबर को अन्ता विधानसभा प्रत्याशी नरेश मीणा के प्रधान कार्यालय पर रजिस्टर्ड डाक से एक लिफाफा प्राप्त हुआ। चुनाव अभिकर्ता राकेश कुमार गुर्जर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पत्र में पेन से लिख नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह (पूर्व सरपंच नयागांव) को धमकी दी गई थी कि नरेश मीणा व परिवार में से एक टपकाने पर ₹1 करोड़ मिल रहा है। तू ₹10 लाख मेरे शूटर तक पहुंचा दे तो सुपारी छोड़ सकता हूँ, अन्यथा 02 तारीख कत्लेआम करना पड़ेगा। पत्र में यह भी लिखा था कि शूटर रोहित गौदारा गैंग नरेश तेरी बीबी तो विधवा होगी, भीड़ में कुल्हे में गोली लगेगी और मुंह से निकलेगी। इस रिपोर्ट पर थाना अन्ता पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
     प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन और थानाधिकारी महिला थाना दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें साईबर सैल और जिला विशेष टीम को भी शामिल किया गया। गठित टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मात्र 4 घंटे में आरोपी को राउण्डअप कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार मुल्जिम नरेन्द्र यादव का सीसवाली के विजय थानेवाल और अमित थानेवाल पुत्र राजेन्द्र धाकड़ से करीब 20 वर्ष से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है।
      नरेन्द्र यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों विजय थानेवाल व अमित थानेवाल को झूठा फंसाने के लिए यह चाल चली। उसने स्वयं अपने उल्टे हाथ से धमकी भरा पत्र लिखा और जिला मुख्यालय बूंदी से दो स्पीड पोस्ट (एक नरेश मीणा और एक उनके पिता के नाम से) किए ताकि शक की सुई थानेवाल बंधुओं की ओर जाए। पुलिस को उसके घर की तलाशी में एक और धमकी भरा पत्र मिला, जो वह नरेश मीणा की पत्नी सुनीता मीणा को भेजना चाह रहा था।    
      आरोपी पीएचईडी कोटा में आई.आई.ओ. के पद से रिटायर्ड हो चुका नरेन्द्र यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और जिससे गहनता से अनुसंधान जारी है।
                  

0 Response to "Anta By Election: नरेश मीणा को मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ खुलासा... "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article