शुद्ध के लिए युद्ध: 72 किलो मिलावटी मिल्क केक कराया नष्ट

शुद्ध के लिए युद्ध: 72 किलो मिलावटी मिल्क केक कराया नष्ट

 विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए नमकीन, रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल एवं काउ मिल्क के नमूने

जयपुर,। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने गुरुवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमकीन, रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल एवं काउ मिल्क के नमूने लिए और 72 किलो मिलावटी मिल्क केक नष्ट कराया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) एवं अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला जयपुर द्बितीय की टीम ने गुरुवार को सांगानेर स्थित श्रीजी एंटरप्राइजेज टेंपो स्टैंड पर कार्रवाई की। मौके पर लगभग 72 किलो मिलावटी मिल्क केक पाया गया जिसका एक नमूना लिया गया। शेष मिल्क केक को नष्ट कराया गया। इसी प्रतिष्ठान से नमकीन का भी एक नमूना लिया गया।

उन्होंने बताया कि जयपुर प्रथम की टीम ने वैशाली नगर स्थित बर्गर फार्म इंडिया प्रा. लिमिटेड से रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल का नमूना लिया तथा वैशाली नगर स्थित वियोम फूड क्रप्ट प्रा. लिमिटेड से काउ मिल्क का नमूना लिया। अशोक कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किये गये हैं। कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर ०141-22०4475, सीएमएचओ प्रथम ०141-26०5858, सीएमएचओ द्बितीय ०141-26०3426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर ०141-2388435, ०141- 2388436 पर सूचना दी जा सकती है।

0 Response to "शुद्ध के लिए युद्ध: 72 किलो मिलावटी मिल्क केक कराया नष्ट"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article