
जयपुर से सोमवार को चलेगी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन, प्रयागराज के लिए होगी रवाना
शनिवार, 12 दिसंबर 2020
Comment
जयपुर। जयपुर में इलेक्ट्रिक ट्रेनों के चलने का लंबे समय से किया जा रहा इंतजार अब खत्म हुआ। सोमवार को जयपुर से प्रयागराज के लिए पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन रवाना होगी। ट्रेन नं -०24०4 जयपुर से 15:2० बजे प्रस्थान करेगी, यह 11० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इसके साथ ही अब अधिक से अधिक ट्रेनें जयपुर से इलेक्ट्रिक पर ही चलेंगी और इस प्रकार डीजल का बोझ कम होगा। इससे उच्च कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगाने में तो मदद मिलेगी ही साथ ही रेलवे के लिए भी यह किफायती होंगी और अधिक तेजी से दौड़ेंगी। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक ट्रेन डीजल ट्रेन की तुलना में मालगाड़ियों के लिए लगभग 1/4 गुना और यात्री गाड़ियों के लिए लगभग 1 / 2.5 गुना सस्ती होती हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर और जयपुर डीआरएम के मार्गदर्शन में जयपुर मंडल ने भारत सरकार के 1०० प्रतिशत विद्युतीकरण मिशन को प्राप्त करने के लिए सराहनीय कार्य किया है।
जयपुर डिवीजन के मुख्य सेक्शन अब कमीशन हो गये है। रेवाड़ी-रिगस-फुलेरा- मदार-अजमेर मार्ग 25 मई को इलेक्ट्रिक ट्रेन्स के लिए शुरू हुआ और 6 माह के अंदर ही अलवर-जयपुर-अजमेर मार्ग 29 नवंबर को शुरू हुआ है।
0 Response to "जयपुर से सोमवार को चलेगी पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन, प्रयागराज के लिए होगी रवाना"
एक टिप्पणी भेजें