
नए साल पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबर: रेलवे चलाएगा 9 स्पेशल ट्रेन
1. 09608/09607, मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल:
गाडी संख्या ०96०8, मदार-कोलकाता साप्ताहिक 28 दिसंबर से 25 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार को मदार से 23.०० बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.5० बजे कोलकाता पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०96०7, कोलकाता-मदार 31 दिसंबर से 28 जनवरी तक प्रत्येक गुरूवार को कोलकाता से 11.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०5.2० बजे मदार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, भीलवाड़ा, चन्देरिया, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगोली, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाड़ा, ब्योहारी, सिगरौली, चौपान, रेनुकूट, गरवा रोड, डाल्टनगंज, बरकाकाना, फुसरो, चन्द्रपुरा, धनबाद, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर, वर्धमान, बन्देल जं. एवं नैहाटी जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. 02980/02979, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल:
गाडी संख्या ०298०, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 23 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को जयपुर से 2०.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.1० बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 24 दिसंबर से 3० जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 17.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, मेघनगर, दाहोद, गोधरा जं, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, बोरीवली व अंधेरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी
3. 02475/02476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल:
गाडी संख्या ०2475, हिसार-कोयम्बटूर साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट 24 दिसंबर से 28 जनवरी तक प्रत्येक गुरूवार को हिसार से 12.5० बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.4० बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2476, कोयम्बटूर-हिसार साप्ताहिक 26 दिसंबर से 3० जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को कोयम्बटूर से 15.०० बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.०० बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर, नागौर, नोखा, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, चिपलून, रत्नागिरी, मडगांव, कारवार, उडपि, मंगलोर, कन्नूर, कोझीकोड, षोरणूर जं. व पालघाट स्टेशनों पर ठहराव करेगी
4. 02440/02439, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल:
गाडी संख्या ०244०, श्रीगंगानगर-नान्देड साप्ताहिक सुपरफास्ट 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.4० बजे नान्देड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2439, नान्देड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को नान्देड से 11.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन 2०.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हनुमानगढ, सांगरिया, मंडी डबवाली, बठिण्डा, रामपुर फूल, बरनाला, धूरी, संगरूर, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली , मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
5. 02486/02485, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल:
गाडी संख्या ०2486, श्रीगंगानगर-नान्देड द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 22 दिसंबर से 3० जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से 14.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.4० बजे नान्देड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2485, नान्देड-श्रीगंगानगर द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 24 दिसंबर से 1 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को नान्देड से 11.०5 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.०० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अबोहर, मलोट, गिदरबाह, बठिण्डा, रामपुर फूल, बरनाला, धूरी, सांगरिया, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खण्डवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी
6. 09713/09714, जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल:
गाडी संख्या ०9713, जयपुर-सिकन्दराबाद साप्ताहिक 26 दिसंबर से 3० जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को जयपुर से 22.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०6.5० बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9714, सिकन्दाबाद-जयपुर साप्ताहिक 28 दिसंबर से 1 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को सिकन्दराबाद से 21.4० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०6.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, उज्जैन, बेरछा, सुजालपुर, सेहोर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बेतुल, अमला, मोरसी, चन्दुर बाजार, न्यू अमरावती, बदनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, वासिम, हिगोली, पूर्णा, नान्देड, निजमाबाद, कामारेड्डी व मेडचल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
7. 02978/02977, अजमेर-एर्नाकुलम-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल:
गाडी संख्या ०2978, अजमेर-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट 25 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को अजमेर से ०9.०० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०4.25 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2977, एर्नाकुलम-अजमेर साप्ताहिक 27 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक रविवार को एर्नाकुलम से 2०.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, वीर, रत्नागिरी, थिविम, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, भटकल, मूकांबिका रोड, कुन्दापुरा, उडूपी, मंगलोर, कासरगोड, कन्नूर, काझीकोडे, थिरूर, सोहरानूर, त्रिसूर व आलुवा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
8. 02970/02969, जयपुर-कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल:
गाडी संख्या ०297०, जयपुर-कोयम्बटूर साप्ताहिक सुपरफास्ट 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को जयपुर से 19.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.5० बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2969, कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट 25 दिसंबर से 29 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयम्बटूर से ०9.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०6.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानी मंडी, नागदा, उज्जैन, बेरछा, सुजालपुर, सेहोर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बेतुल, पांदुरना, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर महाराष्ट्र, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल, वारंगल, विजयवाडा, नैल्लोर, गुडूर, चैन्नई, अरक्कोणम, काटपाडी, जोलारपेट्टे, सेलम, ईरोड व त्रिपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
9. 02968/02967, जयपुर-चैन्नई-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल:
गाडी संख्या ०2968, जयपुर-चैन्नई द्बि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को जयपुर से 19.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०8.2० बजे चैन्न्ई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०2967, चैन्नई-जयपुर द्बि-साप्ताहिक 27 दिसंबर से 2 फरवरी तक प्रत्येक रविवार व मंगलवार को चैन्नई से 17.4० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०6.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानी मंडी, शामगढ, नागदा, उज्जैन, बेरछा, सुजालपुर, सेहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बेतुल, पांदुरना, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर महाराष्ट्र, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल, वारंगल, विजयवाडा, नैल्लोर व गुडूर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "नए साल पर रेल यात्रियों के लिए खुशखबर: रेलवे चलाएगा 9 स्पेशल ट्रेन"
एक टिप्पणी भेजें