आसमान से देख सकेंगे जंगल में घूमते बाघ-बघेरे, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुरू हुई हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी

आसमान से देख सकेंगे जंगल में घूमते बाघ-बघेरे, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुरू हुई हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी

 


अब आप आसमान से जंगल में टाइगर,लेपर्ड सहित कई वन्यजीवों की अठखेलियों का नजारा देख सकेंगे। शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहली बार हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी को लांच किया गया है। यह सुविधा पर्यटकों के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश के फॉरेस्ट मिनिस्टर विजय शाह ने की। इस एयर बैलून के जरिए पर्यटक टाइगर रिजर्व में टाइगर, तेंदुआ, स्लॉथ बियर और अन्य जंगली जानवरों को ऊंचाई से देख सकेंगे। शाह ने इस अवसर पर दावा करते हुए कहा कि भारत का यह पहली बैलून सफारी है। इसके जरिए राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े क्षेत्रों में पर्यटक आसमान से वन्य प्राणी और प्राकृतिक हरियाली के अनुपम नजारा देख सकेंगे। शाह ने 'बफर में सफर’ योजना की शुरूआत हॉट एयर बैलून में उड़ान भरकर की। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि 4०० मीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर आसमान से राष्ट्रीय उद्यान के नजारे को देखा, जो रोमांचित करने वाला था। अब सैलानी भी इस नई सुविधा का आनंद ले सकेंगे। शाह ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों में आज से नाइट सफारी प्रारंभ करने की घोषणा भी की। इससे लोगों को सूर्यास्त के बाद भी बफर क्षेत्रों में सफारी की सुविधा मिल सकेगी। बांधवगढ़ में सैलानी अब तक जिप्सी और हाथी की सवारी कर वन्यजीवों के दीदार कर पाते थे। 

 

0 Response to "आसमान से देख सकेंगे जंगल में घूमते बाघ-बघेरे, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुरू हुई हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article