18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज एवं कोचिग सेंटर, मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खुलेंगे

18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज एवं कोचिग सेंटर, मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खुलेंगे

 नया स्ट्रेन चिता का विषय, विशेष सतर्कता बरतें : मुख्यमंत्री



जयपुर। प्रदेश में स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोला जाएगा। साथ ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के कारण मेडिकल कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, नîसग कॉलेज एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कोविड समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 5० प्रतिशत उपस्थिति प्रथम दिन तथा शेष 5० प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी। शिक्षकों को संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्बारा जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिग एवं मास्क सहित अन्य हैल्थ प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए तथा इनका संचालन केन्द्र के दिशा-निर्देशों एवं एसओपी के तहत किया जाना सुनिश्चित करें। 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में कोविड-19 के नये स्ट्रेन के मामले सामने आना चिता का विषय है। इसके प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बड़ा संकट खड़ा कर सकती है। इसे देखते हुए इस वायरस से अत्यधिक प्रभावित इंग्लैण्ड सहित अन्य देशों से प्रदेश में आए यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाए। इन यात्रियों का कोविड टेस्ट एवं सघन स्क्रीनिग की जाए। 

0 Response to "18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज एवं कोचिग सेंटर, मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खुलेंगे "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article