आ गई वैक्सीन: राजस्थान में पहली खेप में आई 5 लाख 63 हजार 5०० डोज,  जयपुर और उदयपुर के वैक्सीन स्टोर तक पहुंची, 16 जनवरी से शुरु होगा टीकाकरण

आ गई वैक्सीन: राजस्थान में पहली खेप में आई 5 लाख 63 हजार 5०० डोज, जयपुर और उदयपुर के वैक्सीन स्टोर तक पहुंची, 16 जनवरी से शुरु होगा टीकाकरण

 प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत उपयोग में ली जाने वाली कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड वैक्सीन की सप्लाई बुधवार को हवाई मार्ग से जयपुर एवं उदयपुर के वैक्सीन स्टोर तक सुरक्षित पहुंच गई है। प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रथम चरण 16 जनवरी से प्रारंभ कर चिकित्सा क्षेत्र के राजकीय एवं निजी संस्थानाें में कार्यरत स्वास्थ्यकार्मिकों को कोविड-19 वायरस प्रतिरक्षक टीके लगाये जायेंगे।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोवैक्सिन निर्माता भारत बायोटेक लिमिटेड की 20,000 डोजेज तथा कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता सीरम इन्स्ट्टीटयूट ऑफ इंडिया की 4,43,000 डोजेज व 1,00,500 डोजेज सहित कुल 5 लाख 63 हजार 500 डोजेज संख्या में वैक्सीन सप्लाई प्रदेश को प्राप्त हुई है जिन्हें पूरी सुरक्षा एवं तकनीकी मापदंड़ो के अनुसार सुरक्षित संधारित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोजेज सुरक्षित रखने की क्षमता उपलब्ध है। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां एवं आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं एवं मुख्यमंत्री के स्तर पर भी वैक्सीनेशन प्रबंधन की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित गाईडलाईन के अनुसार कोविन ऑनलाईन सॉफ्टवेयर में पंजीकृत लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जायेगा। 

0 Response to "आ गई वैक्सीन: राजस्थान में पहली खेप में आई 5 लाख 63 हजार 5०० डोज, जयपुर और उदयपुर के वैक्सीन स्टोर तक पहुंची, 16 जनवरी से शुरु होगा टीकाकरण "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article