
यात्रियों की सुविधा के लिए 4 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 4 प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। ये पूर्णतया आरक्षित रहेंगी।
1. गाडी संख्या ०47०7/०47०8, बीकानेर-दादर-बीकानेर
गाडी संख्या ०47०7, बीकानेर-दादर 17 जनवरी से बीकानेर से प्रतिदिन ०7.5० बजे रवाना होकर अगले दिन ०7.1० बजे दादर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०47०8, दादर-बीकानेर 18 जनवरी से दादर से प्रतिदिन 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.3० बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मारवाड मुंडवा, मेडता रोड, गोटन, राई का बाग, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., सोमेसर, रानी, फालना, जवाई बांध, पिण्डवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, कलोल, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या ०4725/०4726, भिवानी-मथुरा-भिवानी
गाडी संख्या ०4725, भिवानी-मथुरा 18 जनवरी से भिवानी से प्रतिदिन ०4.55 बजे रवाना होकर 12.5० बजे मथुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4726, मथुरा-भिवानी 18 जनवरी से मथुरा से प्रतिदिन 13.35 बजे रवाना होकर 2०.5० बजे भिवानी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दाणा लाडनपुर, मनहेरू, फतेहगढ हरियाणा, चरखी दादरी, पाटुवास महराना, झारली, सुधराना, कोसली, नांगल पठानी, जाटूसाना, किशनगढ बालावास, रेवाडी, बावल, मजरी नांगल, अजरका, खानपुर अहिर, हरसौली, खैरथल, घटला, पडीसल, अलवर, गजिका, ऊंटवाड, रामगढ, जदोली का बास, गोविन्दगढ, झरेदा, बृजनगर, बेदम, डींग, बेहज, गोवर्धन, राधा कुंड, मोरा एवं भूतेश्वर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 09741/09742, जयपुर-बयाना-जयपुर
गाडी संख्या ०9741, जयपुर-बयाना 18 जनवरी से जयपुर से प्रतिदिन ०6.2० बजे रवाना होकर 12.3० बजे बयाना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०9742, बयाना-जयपुर 18 जनवरी से बयाना से प्रतिदिन 14.1० बजे रवाना होकर 2०.1० बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दुर्गापुरा, सांगानेर, शिवदासपुरा पदमपुरा, चाकसू, चन्नानी, वनस्थली निवाई, सिरस, इसरदा, सुरेली, चौथ का बरवाड़ा, देवपुरा, सवाई माधोपुर, मलारना, निमोड़ा, नारायणपुर टटवाड़ा, गंगापुर सिटी, पिलोडा, खंदिप, श्रीमहावीर जी, हिण्डौन सिटी एवं फतेहसिहपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी
4.गाडी संख्या ०4727/०4728, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर
गाडी संख्या ०4727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज 18 जनवरी से श्रीगंगानगर से प्रतिदिन 2०.3० बजे रवाना होकर अगले दिन ०9.०5 बजे तिलकब्रिज पहंुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०4728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर 19 जनवरी से तिलकब्रिज से प्रतिदिन 17.45 बजे रवाना होकर अगले दिन ०5.5० बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फतेहसिहवाला, सादुलशहर, बुधसिहवाला, बुगतानवाली, हिरनवाली, जोरकिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टिबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सादुलपुर, हरपालु, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, ननवान, नांगल डिग्रोटा, महेन्द्रगढ, बोजावास, गुढा केमला, कनीनाखास, दहिना जैनाबाद, रेवाडी, कुम्भावास मुडालिया, खलिलपुर, इच्छापुरी, पटौडी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पातली, गढी हरसरू, बसई, धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानन्दपुरी, दिल्ली किशनगंज, सदर बाजार, नई दिल्ली एवं शिवाजी ब्रिज स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 Response to "यात्रियों की सुविधा के लिए 4 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन"
एक टिप्पणी भेजें