
ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी सलमान की ' राधे ’
दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्म राधे की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म को ईद 2०21 को रिलीज किया जाएगा। सबसे अहम बात ये कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा था कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती हैं, लेकिन देश भर के सिनेमाहॉल मालिकों ने सलमान को चिट्ठी लिखी थी और ये गुजारिश की थी कि वो राधे को सिनेमाघरों मे ही रिलीज करें। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज पर ब्रेक लग गया था। अब 2०21 में एक बार फिर इंडस्टी फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म राधे 'योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने की घोषणा की है। फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है। इसमे सलमान खान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्राफ,रणदीप हुडडा जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
0 Response to "ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी सलमान की ' राधे ’"
एक टिप्पणी भेजें