अनोखा ऑफर: एक घंटे में खा ली 'बुलेट थाली’   तो मिलेगी रॉयल एनफील्ड

अनोखा ऑफर: एक घंटे में खा ली 'बुलेट थाली’ तो मिलेगी रॉयल एनफील्ड

 

अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं,और शर्त के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं तो यह स्कीम खास आपके लिए ही शुरु की गई है।  पुणे का एक होटल अपने ग्राहकों के लिए अनोखा चैलेंज लेकर आया है। पुणे के बाहरी इलाके में वडगाँव मावल क्षेत्र में स्थित शिवराज होटल ने एक बुलेट थाली पेश की है, जिसे तय समय में खा लेने पर रॉयल एनफील्ड मुफ्त देने की पेशकश की गई है। ऐसे समय में जब महामारी के कारण रेस्तरां भारी नुकसान से जूझ रहे हैं। इस रेस्तरां का ये अनूठा प्लान लोगों में खासा पसंद किया जा रहा है। 


खानी होगी बुलेट थाली

बताया जा रहा है कि शिवराज होटल की एक खास नॉन-वेज बुलेट थाली है। जो भी इस थाली को 6० मिनट के अंदर पूरा खत्म कर लेगा उसे 1.6० लाख रु कीमत वाली रॉयल एन्फील्ड बुलेट इनाम में दी जाएगी। बुलेट थाली एक नॉन-वेज थाली है जिसमें मटन और मछली के साथ लगभग 12 व्यंजन होते हैं। व्यंजनों में फ्राइड सुरमई, पॉम्फ्रेट फ्राइड फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, ग्रे मटन, चिकन मसाला और कोलुम्बी (प्रॉन) बिरयानी शामिल हैं। प्रत्येक बुलेट थाली की वैसे कीमत 2,5०० रुपये है।


एक व्यक्ति घर ले जा चुका बुलेट 

खबरों के मुताबिक महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के निवासी ने एक घंटे से भी कम समय में पूरी एक बुलेट थाली को खत्म किया और एक नयी चमचमाती रॉयल एनफील्ड बुलेट जीत ली। नियम यही है कि एक घंटे से कम समय में आपको थाली पूरी खत्म करनी होगी।

 

0 Response to "अनोखा ऑफर: एक घंटे में खा ली 'बुलेट थाली’ तो मिलेगी रॉयल एनफील्ड"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article