
प्रथम मथुरा दास माथुर चैलेन्जर टूर्नामेंट: मानस की ऑलराउंड परफॉरमेंस से जीता मथुरा दास माथुर11
जयपुर के रेलवे स्टेडियम गणपति नगर में हो रहे प्रथम मथुरा दास माथुर चैलेंजर प्रीमियर लीग कप के दूसरे चरण में रविवार को हुए पहले मुकाबले में मथुरा दास माथुर11 ने चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी को 6 विकेट से हराया। कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के मुख्य प्रबंधक रवि माथुर ने बताया कि मथुरा दास माथुर11 ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग की और चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी को अपने निर्धारित 2० ओवरों में 5 विकेट पर 15० रन ही बनाने दिए जिसे मथुरा दास माथुर11 ने 4 विकेट खो कर 18 ओवर मे ही बना लिया। चित्रांश स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से दिनेश स्वरुप ने सबसे ज्यादा 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाये और परेश नाग ने 2 विकेट लिये। मथुरा दास माथुर11 की ओर से मानस माथुर की ऑल राउंड परफॉरमेंस के लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच मिला। ये पुरस्कार श्रीवास्तव सोसाइटी ऑफ राजस्थान के द्बारा 11०० रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। मानस ने गेंदबाजी में 23 रन पर 3 विकेट चटकाने तथा बल्लेबाज़ी में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। इससे पहले प्रतिभागियों का उत्साह बढाने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व कोच न.क. शर्मा ने खिलाडियों से परिचय किया एवं टॉस करवाया।
दूसरे मुकाबले का विजेता बना मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अरुण सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में दिन का दूसरा मुकाबला मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब और माथुर सभा के बीच हुआ। इस मैच में मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब ने माथुर सभा पर 2० रनों से जीत हासिल की। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेरीडियन स्पोर्ट्स क्लब ने अपने 2० ओवरों में 9 विकेट खो कर 16० रन बनाए जिसके जवाब में माथुर सभा 8 विकेट खो कर 141 रन ही बना पाया। कायस्थ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे चर्चिल माथुर ने बल्लेबाज़ी में 18 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 31 रन बनाये व गेंदबाजी में मात्र 28 रन दे कर 3 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कायस्थ जनरल सभा जयपुर के डिप्टी कोर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव द्बारा नगद 11 सो रुपए का दिया गया। माथुर सभा की ओर से गेंदबाजी में सुमित ने 17 रन दे कर 2 विकेट लिये और बल्लेबाज़ी में रोहन ने 4 चौके की मदद से 49 रन बनाये।
0 Response to "प्रथम मथुरा दास माथुर चैलेन्जर टूर्नामेंट: मानस की ऑलराउंड परफॉरमेंस से जीता मथुरा दास माथुर11"
एक टिप्पणी भेजें