पर्यटकों के लिए शीघ्र खुलेंगे अलवर के  महाराजा भृर्तहरि  एवं हसन खां मेवाती पैनोरमा

पर्यटकों के लिए शीघ्र खुलेंगे अलवर के महाराजा भृर्तहरि एवं हसन खां मेवाती पैनोरमा


 कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री  डॉ. बी डी कल्ला ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि महाराजा भृर्तहरि एवं हसन खां मेवाती पैनोरमा को पर्यटकों के लिए एक माह में शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ. कल्ला प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि अलवर शहर में महाराजा भृर्तहरि एवं वीर योद्धा हसन खां मेवाती के पेनोरमा को विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद एक माह के भीतर-भीतर पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
इससे पहले विधायक संजय शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में डॉ. कल्ला ने बताया कि  इस विभाग के अधीन राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा अलवर शहर में महाराजा भृर्तहरि एवं वीर योद्धा हसन खां मेवाती के पैंनोरमा का निर्माण कराया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि महाराजा भृर्तहरि पैंनोरमा हेतु राशि 363.21 लाख रुपये एवं वीर योद्धा हसन खां मेवाती पैेंनोरमा हेतु राशि 174.50 लाख रुपये का व्यय हुआ है। इन दोनों पैनोरमाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कर 27 सितम्बर 2018 को लोकार्पित कर दिया गया है और दोनों पेनोरमाओं को उपखण्ड अधिकारी एवं अध्यक्ष उपखण्ड स्तरीय पर्यटन विकास समिति अलवर को 21 जनवरी 2020 को हस्तान्तरित कर दिया गया है।  

डॉ. कल्ला ने बताया कि इन दोनों पैंनोरमाओं का मानव संसाधन एवं सुरक्षा गाडों के लिए बजट  आवंटन नहीं होने के कारण  तथा कोविड 19 महामारी के कारण विधिवत संचालन प्रारम्भ नहीं किया जा सका।  दोनों पैंनोरमाओं के संचालन हेतु उपखण्ड स्तरीय पर्यटन विकास समिति अलवर के बैंक खाते में राशि 22 लाख रुपये कुल 4 लाख रुपये 29 जनवरी 2021 को हस्तान्तरित कर दिये गये हैं। दोनों पैंनोरमाओं को आमजन एवं पर्यटकों के भ्रमण के लिए अतिशीघ्र शुरू किया जावेगा ।  

0 Response to " पर्यटकों के लिए शीघ्र खुलेंगे अलवर के महाराजा भृर्तहरि एवं हसन खां मेवाती पैनोरमा"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article