शिवरात्रि पर इस बार भक्तों के  लिए नहीं खुलेगा ये प्राचीन शिव मंदिर

शिवरात्रि पर इस बार भक्तों के लिए नहीं खुलेगा ये प्राचीन शिव मंदिर

 

 जयपुर में मोतीडूंगरी मंदिर स्थित प्राचीन एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर इस वर्ष शिवरात्रि पर 11 मार्च को नहीं खोला जाएगा। यह फैसला  आयोजकों ने करोना की गाइडलाइन की पालना के मद्देनजर लिया है। गौरतलब है कि एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर, साल में सिर्फ एक दिन शिवरात्रि पर ही श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है। इसलिए शिवरात्रि के दिन इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं में विशेष आर्कषण होता है।
बिरला मंदिर के पीछे मोती डूंगरी पर अपने गौरवशाली इतिहास के लिए सीना ताने खड़े शिव मंदिर  के द्वार खुलने का भक्त 1 साल तक इंतजार करते हैं। एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर को अत्यंत चमत्कारी माना गया है। बताया जाता  है कि इसकी स्थापना बहुत पुरानी है। यह जयपुर की स्थापना से भी पहले बनाया गया था। मंदिर में केवल भोलेनाथ शिवलिंग के रूप में विराजमान है। यह भी कहा जाता है कि पहले शिव के साथ ही शिव परिवार की स्थापना भी की गई थी लेकिन कुछ समय बाद उनकी प्रतिमा गायब हो गई। इसके पश्चात पुनः शिव परिवार की स्थापना की गई लेकिन एक बार फिर शिव परिवार अदृश्य हो गया। इस घटना के बाद किसी ने फिर मूर्तियां स्थापित करने का साहस नहीं किया। यहां राज परिवार की ओर से पूजा अर्चना की जाती है तथा श्रावण में रुद्राभिषेक सहस्त्र घट का आयोजन होता था।  क्योंकि यह मंदिर साल में एक ही बार खुलता है इसलिए शिवरात्रि के दिन इसके प्रति  श्रद्धालुओं में विशेष आकर्षण होता है। करीब 1 किलोमीटर की लंबी चढ़ाई कई घंटे तक लाइन में खड़े होकर लोग यहां भगवान के दर्शन करते हैं। 

0 Response to "शिवरात्रि पर इस बार भक्तों के लिए नहीं खुलेगा ये प्राचीन शिव मंदिर "

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article