वीणा म्यूजिक के होली गीतों का फिल्मांकन जारी, श्रोता-दर्शक  youtube पर उठा सकेंगे आनन्द

वीणा म्यूजिक के होली गीतों का फिल्मांकन जारी, श्रोता-दर्शक youtube पर उठा सकेंगे आनन्द



राजस्थानी लोकसंगीत निर्माता  कम्पनी ‘वीणा म्यूजिक‘ द्वारा यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने श्रोताओं एवं दर्शकों तक उनकी रूचि के अनुरूप संगीत पंहुचाने की श्रंखला  के अन्तर्गत होली के नये 10 गीतों की रिकार्डिंग हाल ही में की गई। इन गीतों का वीडियो फिल्मांकन जयपुर के आस-पास के ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थलों  व होटल ‘जाॅन पैलेस‘ पर किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान के लोकप्रिय कलाकार अपनी भाव-भगिंमाओं एवं कौषल का परिचय देते हुए इन गीतों का जीवन्त प्रस्तुतिकरण करने में लगे हुए है। फागुनी मौसम का अहसास करवाने वाले गीत जिनमें ‘ चांद जिस्यो उणियारों, ‘चांद की बात जद चाली‘ ‘पियाजी ल्यादयो बाजूदार बंगडी‘ ‘मनडो तरसै‘ ‘मैलो देखण आई थी‘ ‘छैला एकर रंग लगा दे रे‘ ‘ गोपियों के संग-संग‘ ‘छमा छम पायलडी चमकै‘ ‘पायलडी शोर मचावण लागी‘ ‘गोरी चालै नागण चाल‘ श्रृंगार रस से ओत-प्रोत गीत है जो श्रोता एवं दर्शकों  को श्रृंगार रस के साथ ही होली के विविध रंगो से सराबोर करेंगे। गीतों के निर्माता वीणा समूह के अध्यक्ष के.सी. मालू हैं। निर्देशन एवं प्रबन्धन का कार्य कर रहे वीणा के प्रबन्ध निदेशक  हेमजीत मालू ने बताया कि आधुनिकतम तकनीकी का उपयोग करते हुए इन गीतों को पूर्णतः ग्रामीण एवं परम्पराओं पर आधारित परिवेष प्रदान किया जा रहा है ताकि आज की युवा पीढी राजस्थान के आमजन से जुड़ी संस्कृति एवं कलाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें। जोधपुर के गीतकार अशोक  दाधीच, धनराज दाधीच एवं सारिका बागड़वा के लिखे इन गीतों का मधुर संगीत तैयार किया है हरिष मिलन, दीपक माथुर, ब्रज कुमार, एवं नवीन शिवराम ने। गीतों कोे अपनी आवाज प्रदान की है राजस्थान के जाने माने युवा गायक रवीन्द्र उपाध्याय, सुप्रिया, प्रतिभा बाघेल, अली-गनी सुवर्णा तिवारी, श्रद्धा जगताप ज्योत्सना आदि ने। गीतों के फिल्मांकन में मुख्य भूमिका अदिति शर्मा, राजकमल, मानवी, विकास, रागिनी यादव लखनपाल, अजय आदि ने निभाई है।



गीतों के वीडियो निर्देशन  का कार्य मुम्बई के जाने-माने वीडियोग्राफर धमेन्द्र शर्मा ने कोरियोग्राफर राकेश  नामदेव ने कैमरामेन गुलशन  सिंह बम्बई व बलजीत गोस्वामी, ने अपनी पूर्ण प्रतिभा एवं अनुभव का उपयोग करते हुए किया है। इन गीतों में आपको राजस्थान में होली के विविध रंग देखने को मिलेंगे। शेखावाटी की धमाल व चंग से आप आनन्दित होंगे तो साथ ही कृष्ण-राधा की विभिन्न रास-लीलाओं को भी आप देख सकेंगे। रंगो व गुलाल से आपको सम्मोहित करने वाले ये गीत 10 मार्च से  वीणा के youtube channel – youtubeveenamusicrajasthan Mobile App. Saavn,Gana,Wynk, Amazon, Google pay पर आप देख सकेंगे। साथ ही  Veena Music Mobile App,  Android & IOS App पर भी आप इन गीतों को सुन व देखकर होली की मस्ती का आनन्द उठा सकेंगे।

0 Response to " वीणा म्यूजिक के होली गीतों का फिल्मांकन जारी, श्रोता-दर्शक youtube पर उठा सकेंगे आनन्द"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article