Corona: होली व शब ए बारात के कार्यक्रमों पर रोक, घर पर ही मनाने होंगे त्यौहार

Corona: होली व शब ए बारात के कार्यक्रमों पर रोक, घर पर ही मनाने होंगे त्यौहार

जयपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान में भी सरकार ने होली और शब ए बारात के पर्वों पर किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम करने और गेदरिग पर रोक लगा दी है। होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर, सार्वजनिक ग्राउंड्स, पब्लिक पार्क, बाजार एवं धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने लोगों को घर पर ही होली एवं शब-ए-बारात के आयोजन करने की अपील की है।

भीड़ करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: 

सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर होली खेलने एवं शब-ए-बारात का सार्वजनिक आयोजन करने की इजाजत नहीं है। भीड़ इकठ्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान, पार्क, मार्केट या धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक उत्सव आयोजित करने पर रोक रहेगी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट्स व पुलिस आयुक्त जयपुर एवं जोधपुर को उक्त निर्देशो का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ब राजस्थान महामारी अधिनियम 2०2० एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2००5 के प्रावधानों के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को कोरोना गाइडलाइन में होली का त्यौहार घरों मे मनाने के लिए आमजन से अपील की गई थी। देश के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों ने भी कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण फैलाव में वृद्धि को रोकने के लिए होली एवं शब-ए- बारात के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।

 

0 Response to "Corona: होली व शब ए बारात के कार्यक्रमों पर रोक, घर पर ही मनाने होंगे त्यौहार"

एक टिप्पणी भेजें

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article